(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Numerology Horoscope 8 March: होली 2023 में अपने मूलांक से चुने अपना लकी कलर, इन अंक से जुड़े लोगों को होगा लाभ ही लाभ
Numerology Horoscope 8 March 2023: होली (Holi 2023) में अपने मूलांक (Radix) से चुने अपना लकी कलर, चमकेगा आपका भाग्य जानें न्यूमेरोलॉजिस्ट विवेक त्रिपाठी से इस होली अपने लकी कलर के बारें में.
Numerology Horoscope 8 March 2023: ज्योतिष विज्ञान की एक महत्त्वपूर्ण शाखा अंक शास्त्र (Numerology) है जिसमें 1 से लेकर 9 तक के अंक होते हैं और सभी अंकों का अपना प्रिय या फेवरेट कलर होता है इस प्रकार प्रत्येक मूलांक का कोई ना कोई लकी कलर जरूर होता है यदि होली (Holi 2023) में जो रंगों का ही त्योहार है यदि इसमें आप लोग अपने मूलांक के अनुसार लकी कलर (Holi Lucky Color) को जानकर और उसका इस्तेमाल करके खेलेंगे तो रंगों का यह उत्सव आपके जीवन में खुशियों के रंग को इतना गाढ़ा कर देगा कि दूसरे रंग फीके लगने लगेंगे.
इस वर्ष 8 मार्च (8 March 2023) को रंगों का त्योहार होली का दिन है और कौन सा रंग इस दिन आपके व्यक्तित्व और भाग्य को अधिक मजबूत करेगा जानते हैं प्रसिद्ध न्यूमेरोलॉजिस्ट और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से-
मूलांक 1 (जन्म तिथि-1,10,19,28)
मूलांक 1 वालों पर ग्रहों का राजा सूर्य का प्रभाव माना जाता है, सूर्य की सूर्योदय के समय लालिमा वाली किरणें और अपने उत्कर्ष में सुनहरी किरणों की अमृत वर्षा हमारे जीवन में ऊर्जा भरती हैं इस तरह मूलांक 1 वालों के लिए होली के दिन लाल और सुनहरा रंग लकी रहेगा , इन दोनों रंगों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग आपकी होली की यादों को सुनहरा बना देगी.
मूलांक 2 ( जन्म तिथि-2,11,20,29)
मूलांक 2 वालों पर चंद्रमा का प्रभाव माना जाता है और जिस तरह चंद्रमा अपनी चांदनी की चमक से लोगों के जीवन में चांदनी सी खुशियां भरता है उसी तरह मूलांक 2 वाले लोग भी अपने व्यक्तित्व की चांदनी से दूसरों को प्रभावित किए रहते हैं .चांद की चांदनी का रंग भले ही सफेद होता है लेकिन अंधेरे की कालिमा तक को भी वो रंगीन बनाकर चमका देती है और यही खासियत मूलांक 2 वालों को दूसरों से अलग करती है,इनके लिए होली में खेलने के लिए दो रंग बहुत लकी हैं पहला सफेद रंग और दूसरा गुलाबी रंग.इन दोनों रंगों से होली खेलने से रंगों की चांदनी खुशियां बनकर जीवन में चमक बिखेरती रहेंगी.
मूलांक 3(जन्म तिथि 3,12,21,30)
मूलांक 3 वालों पर देवों के गुरु बृहस्पति देव का प्रभाव माना जाता है ,बृहस्पति देव गुरु इसलिए कहे जाते हैं क्योंकि उनके पास सभी समस्याओं का हल है और यही गुण मूलांक 3 वालों में देखने को भी मिलता है , उन पर हमेशा गुरु कृपा बनी रहती है और वे घने अंधेरे में भी प्रकाश ढूंढ लेते हैं मूलांक 3 वालों के लिए वही रंग लकी रहेगा जो बृहस्पति देव का पसंदीदा रंग है और इनके फेवरेट कलर हैं पीला, भूरा, मिट्टी वाले रंग, बैंगनी और केसरिया.ये सभी कलर मूलांक 3 वालों के लिए लकी कलर हैं अगर होली के दिन इन रंगों से आप होली खेलते हैं तो निश्चित ही ये सभी रंग आपके जीवन में भाग्य के इंद्र धनुष में और रंगों की बढ़ोत्तरी करेंगे.
मूलांक 4 (जन्म तिथि 4,13,22,31)
मूलांक 4 वाले राहु ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं और यह एक छाया ग्रह है जो सिर्फ धड़ का ऊपरी हिस्सा है यानी मस्तक का हिस्सा है 4 मूलांक वाले बहुत अच्छे प्लानर और आसमान के जैसे बड़े दिल वाले होते हैं .आपके लिए होली में लकी कलर नीला और बैगनी है, लेकिन आपके लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि आंखों को रंगों से बचाकर होली खेलिएगा नहीं तो होली के दिन आपकी आंखों में कष्ट बन सकता है,लेकिन अपने लकी कलर में होली खेलने से आपके जीवन के आसमान में इंद्रधनुष सी छटा हमेशा बिखरती रहेगी.
मूलांक 5 (जन्म तिथि 5,14,23)
मूलांक 5 वाले बुद्ध ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं जिसे ग्रहों का राजकुमार और बुद्धि का ग्रह माना जाता है ,मूलांक 5 वालों की एक खास बात होती है कि इनका कोई शत्रु नहीं होता इसलिए 5 मूलांक वाले व्यक्तियों की सभी से आसानी से मित्रता हो जाती है, यही गुण इनके कलर में भी देखने को मिलती है,इनको सभी रंग प्रिय हैं लेकिन लकी कलर हरा और सभी चटक रंग है .हरा रंग इनके लिए शुभ कलर है ,होली में अधिक से अधिक हरे रंग का उपयोग करके अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं
मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)
मूलांक 6 वाले शुक्र ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं ये रूप, सौंदर्य और धन का ग्रह है, शुक्र ग्रह सबसे ज्यादा चमकीला ग्रह होता है, सौर्यमंडल में सबसे ज्यादा चमकीला ग्रह भी शुक्र ही है और ऐसे गुण भी मूलांक 6 वालों में हमें देखने को मिलते हैं इनको सभी चमक और शाइनिंग करते हुए रंग ज्यादा प्रिय होते हैं लेकिन इनके लिए होली में लकी कलर होने वाले हैं गहरा हरा , चमकीले कलर , ऑर्गेनिक हरे और सुगंधित रंग. इन रंगों से होली खेलकर आप अपने भाग्य की चादर को और बड़ा कर लेंगे.
मूलांक 7 (जन्म तिथि 7,16,25)
मूलांक 7 वाले लोग केतु ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं केतु एक छाया ग्रह माना जाता है जो पैर से लेकर सिर्फ धड़ तक ही होता है ऐसे में इस मूलांक के लोग मेहनती और संवेदनशील होते हैं ,आपका भाग्य होली के बाद सकारात्मक रूप से करवट लेगा यदि आप अपने लकी कलर से होली खेलते हैं ,आपके लिए लकी कलर नीला, हरा और मिट्टी वाले रंग हैं ,इस होली में इन रंगों से ज्यादा से ज्यादा होली खेलिए आपको जल्दी ही एहसास हो जाएगा कि इन लकी कलर से होली खेलने से आपके जीवन में सौभाग्य की वर्षा हर रंग में हो रही है.
मूलांक 8(जन्म तिथि 8,17,26)
मूलांक 8 वाले लोग शनि ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं, शनि ग्रह को न्याय का देवता माना जाता है और आप भी इस गुण से अप्रभावित नहीं रह पाए हैं इसलिये आप भी न्याय के पारखी और जज हैं ये आपके गुण की खासियत है , इस बार होली 8 तारीख को पड़ रही है इसका मतलब ये है कि 8 मूलांक वालों के लिए होली सबसे ज्यादा शुभ फल देगी यानी कि कई जजमेंट आपके फेवर में आयेंगे, 8 शनि अंक है और आपका प्रिय रंग काला है,लेकिन लकी कलर आपका इस होली में काले के अलावा हरा भी रहेगा मतलब साफ़ है यदि आप इस होली में यदि काले रंग के कपड़े पहनकर और होली के रंग में ज्यादा से ज्यादा काला और हरे रंग को उपयोग में लाते हैं तो आपका जीवन भविष्य में खुशियों भरा रहेगा
मूलांक 9 (जन्म तिथि 9,18,27)
मूलांक 9 वाले लोग मंगल ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं मंगल ग्रह सेनापति ग्रह माना जाता है यानी साहस, निडरता इस ग्रह की विशेषता है ऐसा ही गुण आपके व्यक्तित्व की भी विशेषता है आपका प्रिय और लकी कलर दोनों एक ही हैं और वो है लाल रंग, आप इस होली ज्यादा से ज्यादा लाल रंग को उपयोग में लाकर खेलें इससे आपके भाग्य के दरवाजे शीघ्र ही खुलेंगे और होली के दिन से आपके जीवन में भाग्य की लालिमा बढ़ जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.