Numerology, Laxmi ji: जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, उनके पास धन समृद्धि किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है. हमारे जीवन में अंक बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. कुछ ऐसे मूलांक के लोग होते हैं जिन पर देवी लक्ष्मी सदा मेहरबान रहती है, क्योंकि हर मूलांक का संबंध किसी ना देवी-देवता से जरुर होता है. आइए जानते है किस मूलांक या तारीख पर जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद बरसाती हैं.
क्या होता है मूलांक ? (What is Mullank)
महीने की किसी भी तारीख को इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है.
लक्ष्मी जी से है इस अंक का संबंध (Laxmi ji Favourite Number)
किसी भी महीने की 6 तारीख को जन्में लोग या अगर आपका भाग्यांक 6 है तो उन वह बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं, क्योंकि ये मां लक्ष्मी का प्रिय मूलांक माना गया है. मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम, धन, सौंदर्य का कारक ग्रह है. इस मूलांक के लोगों पर सदा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. पैसों का कभी अभाव नहीं होता.
वहीं जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 15 या 24 तारीख को होता है, उन लोगों के सिर पर मां लक्ष्मी अपना हाथ हमेशा रखती है. ऐसे लोग धन, ऐश्वर्य के धनी होते हैं. इन्हें किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आती.
कैसे होते हैं 6 मूलांक के लोग ?
मूलांक या भाग्यांक 6 वाले लोग स्वस्थ, दीर्घायु, और खुशमिजाज होते हैं. इस मूलांक के लोगों में सबसे अधिक दूसरों को आकर्षित करने का गुण होता है. जो कोई भी इनसे एक बार मिलता है, इनके अच्छे स्वभाव के कारण औरप्रभावित होकर इनसे जुड़ जाता है और इनके प्रति अच्छी भावना रखते हुए मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. बेहद मिलनसार होने के कारण दोस्तों की संख्या अधिक होती है.
Jagannath Rath Yatra 2024: कौन है बिमला देवी ? जिन्हें भोग लगने के बाद ही प्रसाद खाते हैं जगन्नाथ जी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.