Numerology: आपका जन्म किस तारीख में हुआ है, इसका आपके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. क्योंकि जन्म की तारीख से व्यक्ति के स्वाभाव, व्यक्तित्व (Personality) और करियर (Career) आदि का पता चलता है. ज्योतिष की कई विद्याओं में एक है अंकज्योतिष, जिसमें जन्म की तारीख यानी मूलांक के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चलता है.


अंकशास्त्र मुख्य तौर पर अंकों के आधार पर काम करती है. इसमें व्यक्ति के जन्मतिथि (Birth date) से प्राप्त अंक या मूलांक के आधार पर गणना की जाती है. किसी जातक की जन्मतिथि से प्राप्त अंक या मूलांक का संबंध नौ ग्रहों (Navgrah) से होता है, जिसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव भी पड़ता है.


हनुमान जी का अंक क्या है


बात करें भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की तो, इन्हें हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में जागृत देवता के रूप में पूजा जाता है. इन्हें बजरंगबली, संकटमोचन, रामभक्त, पवनपुत्र जैसे कई नामों से जाना जाता है. मान्यता है कि इनकी कृपा जिसपर रहती है उसके जीवन से समस्त संकटों का नाश होता है. प्रभु अपने भक्तों के सारे दुख भी दूर करते हैं. अंकशास्त्र (Ank Jyotish) के अनुसार जानते हैं कि, किन तारीखों में जन्म लेने वाले लोगों पर भगवान हनुमान की विशेष कृपा रहती है.


मूलांक 9 (Mulank)


अंकशास्त्र के अनुसार, हनुमान जी अंक 9 होता है. ऐसे में जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 9 होता है. इन तिथियों में जन्म लेने वाले लोगों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. हनुमान जी का अंक होने के कारण इन तिथियों में जन्मे लोग निडर और शक्तिशाली भी होते हैं. ये अपने जीवन में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर, उच्च पद को प्राप्त करते हैं. 


साथ ही 9 मूलांक का संबंध मंगल ग्रह (Mars Planet) से भी होता है. मंगल ग्रह का प्रभाव होने के कारण 9 मूलांक वाले काफी साहसी, शक्तिशाली और पराक्रमी भी होते हैं.


ये भी पढ़ें: Dahi Shakkar: शुभ काम करने से पहले क्यों खाते हैं दही शक्कर, क्या ये सच में होता है शुभ?



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.