Numerology: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. हर एक मूलांक की अपनी एक अलग खास बात होती है. 


अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ मूलांक ऐसे होते हैं जिन पर धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी विशेष रूप से मेहरबान रहती हैं. इन मूलांक वालों को जीवन में धन, वैभव और सफलता प्राप्त करने में कम प्रयास करना पड़ता है. जानते हैं इन मूलांक के बारे में.


मूलांक 1 (Numerology Number 1)


यह मूलांक सूर्य ग्रह द्वारा शासित होता है. सूर्य ग्रह आत्मविश्वास, नेतृत्व और सफलता का प्रतीक है. मूलांक 1 वाले लोग स्वाभाविक रूप से आत्मविश्वासी, मेहनती और महत्वाकांक्षी होते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता भी प्रचुर मात्रा में होती है. देवी लक्ष्मी इनकी मेहनत और लगन से प्रसन्न होती हैं और इन्हें जीवन में धन, सफलता और मान-सम्मान प्रदान करती हैं.


मूलांक 6 (Numerology Number 6)


यह मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा शासित होता है. शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुखों का प्रतीक है. मूलांक 6 वाले लोग रचनात्मक, कलात्मक और सौंदर्यप्रेमी होते हैं. इनमें दूसरों की मदद करने की भावना भी प्रबल होती है. देवी लक्ष्मी इनकी दयालुता और परोपकारी भावना से प्रभावित होती हैं और इन्हें जीवन में धन, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं.


मूलांक 8 (Numerology Number 8)


यह मूलांक शनि ग्रह द्वारा शासित होता है. शनि ग्रह कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक है. मूलांक 8 वाले लोग मेहनती, दृढ़निश्चयी और जिम्मेदार होते हैं. इनमें दूरदर्शिता और कुशल प्रबंधन की क्षमता भी होती है. देवी लक्ष्मी इनके कर्मठ स्वभाव और दृढ़ संकल्प से प्रसन्न होती हैं और इन्हें जीवन में धन, सफलता और मान-प्रतिष्ठा देती हैं.


मूलांक 9 (Numerology Number 9)


यह मूलांक मंगल ग्रह द्वारा शासित होता है. मंगल ग्रह साहस, पराक्रम और ऊर्जा का प्रतीक है. मूलांक 9 वाले जातक साहसी, ऊर्जावान और महत्वाकांक्षी होते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता भी प्रचुर मात्रा में होती है. देवी लक्ष्मी इनके साहस और पराक्रम से प्रभावित होती हैं और इन्हें जीवन में धन, सफलता और विजय प्रदान करती हैं.


ये भी पढ़ें


शुक्रवार के दिन रुपए-पैसों से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी, रुठ जाती हैं मां लक्ष्मी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.