Numerology Number 1: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है. महीने की किसी भी तारीख को इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, जैसे अगर आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा.


मूलांक 1 का स्वामी है सूर्य


अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. इसके अनुसार हर एक मूलांक की अपनी अलग खासियत होती है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा. मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होता है. इस मूलांक का स्वामी सूर्य है जिसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 1 वाले लोग अपने दृढ़ निश्चय और नेतृत्त्व करने की उत्तम क्षमता की वजह से जाने जाते हैं. सूर्य के प्रभाव की वजह से यह लोग अपने हर काम को पूरी लगन के साथ करते हैं. 



किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं


मूलांक 1 वाले लोग बहुत ईमानदार होते हैं. कुछ हद तक ये लोग हठी और अहंकारी भी होते हैं. यह लोग बहुत स्वाभिमानी, अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक, सुन्दर, अपना कार्य करने में निपुण और सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. इन लोगों के किसी के भी अधीन काम करना पसंद नहीं होता हैं. यह लोग राह में आने वाली कठिनाइयों से बिल्कुल घबराते नहीं हैं. हालांकि यह लोग कभी-कभी स्वार्थी भी हो जाते हैं. इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.


प्यार के मामले में शर्मीले


मूलांक 1 के लोग अक्सर शर्मीले स्वभाव के होते हैं. यह लोग कभी अपने प्यार की पहल नहीं कर पाते हैं. इनका प्रेम-विवाह होना मुश्किल होता है. इस मूलांक के लोग ज्यादातर अपने माता-पिता की मर्जी से विवाह करते हैं. रिश्तों के मामले में यह अक्सर उलझे ही रहते हैं. मूलांक 1 की नंबर 3, 4, 5, 8, और 9 के लोगों से खूब जमती है. इनके अलावा किसी भी दूसरे नंबर के पार्टनर के साथ इनका रिलेशनशिप बहुत मुश्किल से ही चल पाता है. खासतौर से नंबर 1 की नंबर 2 से नहीं बनती. नंबर 4 के लोग इनके लिए परफेक्ट पार्टनर माने जाते हैं.


ये भी पढ़ें


18 अक्टूबर से इन 6 राशियों के शुरू होंगे मुश्किल भरे दिन, आएंगी ढेर सारी चुनौतियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.