Numerology: मूलांक 2 वालों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी, लंबा नहीं चलता रिश्ता
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक से हर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. आइए जानते हैं कि मूलांक 2 वाले लोग कैसे होते हैं और इनके लिए लकी नंबर कौन से हैं.
![Numerology: मूलांक 2 वालों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी, लंबा नहीं चलता रिश्ता Numerology number 2 people of this mulank should not marry these people Numerology: मूलांक 2 वालों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी, लंबा नहीं चलता रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/5394797ef118a7311d96ecff109b15f41696317092408343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology Number 2: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. मूलांक 2 वाले लोगों का व्यक्तित्व सभी मूलांक से बिल्कुल अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 2 होगा.
इस मूलांक का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इसलिए इस मूलांक के लोग अत्यंत कल्पनाशील, भावुक, सहृदय और सरलचित्त होते हैं. जानते हैं कि मूलांक 2 वालों का व्यक्तित्व कैसा होता है और किस मूलांक वालों के साथ इनकी खूब जमती है.
अत्यधिक संवेदनशील होते हैं मूलांक 2 वाले
मूलांक 2 वाले लोग स्वभाव से अत्यधिक संवेदनशील होते हैं. इन लोगों में अपने रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने की अद्भुत क्षमता होती है. सहयोग इन लोगों का मुख्य गुण होता है. ये लोग दूसरों की भावनाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं. उनका सहानुभूतिपूर्ण स्वभाव ही उन्हें लोगों के साथ गहराई से जोड़े रखता है. यह लोग जीवन को बहुत संतुलित तरीके से जीते हैं. इन लोगों में रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है. इस मूलांक के लोग जन्मजात कलाकार होते हैं. यह लोग बहुत बुद्धिजीवी होते हैं. ये समाज के लिए अच्छे प्रेरक सिद्ध होते हैं. ये हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं.
शादी के लिए लकी नंबर
रिश्तों की बात करें तो मूलांक 2 वाले लोगों की मूलांक 1 के साथ अच्छी बनती है. दोनों एक-दूसरे को हमेशा अहमियत देते हैं और एक-दूसरे की बात मानते हैं. शादी के लिए ये एक-दूसरे के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के अनुकूल होते हैं. इनकी 3 के साथ भी अच्छी बनती है. नंबर 2 का सहायक गुण और 3 की रचनात्मकता आपस में एक संतुलित और संतुष्टिदायक रिश्ता बनाती है. अगर आप इस मूलांक से शादी करते हैं तो पार्टनर के साथ आपके रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहेंगे. मूलांक 2 और 6 वाले भी स्वाभाविक रूप से अनुकूल होते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती निभाते हैं. इन्हें हमेशा एक-दूसरे के अनुकूल माना जाता है. इनकी शादी अच्छी और लंबी चलती है.
शादी के लिए अनुकूल नहीं ये नंबर
शादी के मामले में मूलांक 2 के लोगों को 5 वालों से सावधान रहना चाहिए. जीवन के प्रति अपने अलग-अलग दृष्टिकोण के कारण इन लोगों को आपस में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अंक 2 हमेशा स्थिरता चाहता है. विवाह के लिए इन्हें आपस में अनुकूल नहीं माना जाता है. मूलांक 2 और 7 के बीच की प्राथमिकताएं अलग-अलग होती हैं, जिसकी वजह से अक्सर इन्हें टकराव का सामना करना पड़ता है. मूलांक 2 को 8 और 9 भाग्यांक के साथ शादी न करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
जितिया व्रत पर खास संयोग, इस शुभ मुहूर्त में पूजा से बेटे को मिलेगा लंबी उम्र का वरदान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)