Numerology: इस मूलांक के लोग अपने शौक को बनाते हैं करियर, खूब करते हैं तरक्की
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष शास्त्र अंकों और ज्योतिषीय तथ्यों का मेल है. किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है, वह उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है.
![Numerology: इस मूलांक के लोग अपने शौक को बनाते हैं करियर, खूब करते हैं तरक्की Numerology number 5 people of this number make their hobby a career and progress a lot Numerology: इस मूलांक के लोग अपने शौक को बनाते हैं करियर, खूब करते हैं तरक्की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/f90c2d7515ef8a43b6432f0b714e02071708577847109343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology Mulank 5: अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का बहुत महत्व होता है. इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के जीवन, भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. इसमें अंकों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अंक ज्योतिष में मूलांक 5 वालों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे हुए लोगों का मूलांक 5 होता है.
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माने जाते हैं. बुध के प्रभाव से मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान और साहसी होते हैं. आइए जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.
अपने शौक को बनाते हैं करियर
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 के लोग बहुत मेहनती होते हैं. यह लोग कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेते हैं. करियर के मामले में भी यह लोग बहुत स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं. यह लोग कभी भी किसी दबाव में आकर करियर का चुनाव नहीं करते हैं. इस मूलांक के ज्यादातर लोग अपने शौक को ही अपना करियर बना लेते हैं और उसमें खूब तरक्की करते हैं. यह लोग खुद को परिस्थिति के अनुसार ढाल लेते हैं.
बुद्धिमान होते हैं मूलांक 5 वाले
बुद्ध देव की कृपा होने की वजह से मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. यह लोग कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर करते हैं. सफलता की राह में आने वाली चुनौतियों से ये लोग घबराते नहीं हैं और डटकर उसका मुकाबला करते हैं. इस मूलांक के लोग नई-नई योजनाएं बनातें है और पूरे लगन के साथ उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं. अपनी मेहनत और लगन की वजह से यह लोग व्यापार में ज्यादा सफल होते हैं.
आर्थिक स्थिति होती है अच्छी
मूलांक 5 के लोगों का आर्थिक जीवन बहुत अच्छा होता है. यह लोग अपनी बुद्धि और मेहनत से जीवन में खूब धन कमाते हैं. यह लोग आय कमाने के लिए नया जरिया ढूंढते रहते हैं. हालांकि इन लोगों के पास धन टिक कर नहीं रहता है. समाज में यह लोग खूब नाम और सम्मान कमाते हैं. ये अच्छे मैनेजर, वकील, जज, लेखाधिकारी, पब्लिक रिलेशन अधिकारी, डाक्टर या पत्रकार होते हैं. लोग बहुत जल्दी इनके व्यक्तित्व से आकर्षित हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें
गुरु पुष्य नक्षत्र आज इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, मिलेगी अच्छी खबर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)