Numerology Mulank 5: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के व्यक्तित्व के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इसमें मूलांक 5 के लोगों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को होता है उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जिन्हें ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. बुध के प्रभाव से मूलांक 5 के लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं. आइए जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.


बहुत शर्मीले स्वभाव के होते हैं मूलांक 5 वाले



अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 के लोग स्वभाव से बहुत शर्मीले होते हैं. अपने दिल की बात यह लोग आसानी से जाहिर नहीं कर पाते हैं. यह लोग जल्दी किसी से नहीं खुलते हैं. घनिष्ठ संबंध बनाने में इन्हें लंबा वक्त लग जाता है. यह लोग बहुत कलात्मक होते हैं. कला के क्षेत्र की इनको पूरी जानकारी होती है. बुद्धिमान होने के साथ-साथ इनमें दूरदर्शिता का भी गुण होता है.


हर चुनौती को करते हैं स्वीकार


मूलांक 5 के लोग बहुत साहसी और कर्मशील होते हैं. ये लोग जीवन में आने वाली हर चुनौती को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हैं और पूरी हिम्मत के साथ उसका सामना करते हैं. इस मूलांक के लोग हमेशा नई-नई योजनाएं बनाते हैं. काम के मामले में यह लोग हर तरह का जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं. यह लोग खुद को हर परिस्थिति के अनुसार ढाल लेते हैं. इनका मजबूत व्यक्तित्व हर किसी को प्रभावित करता है.


व्यापार में होते हैं ज्यादा सफल 


बुध की कृपा होने की वजह से मूलांक 5 वाले लोग व्‍यापार करने में ज्यादा निपुण होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. यह लोग पैसों की बचत करने को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं. यह लोग बहुत सोच-समझ कर धन खर्च करते हैं. इस मूलांक के कुछ लोग लेखक, ट्रैवल एजेंसी, मार्केटिंग के क्षेत्र में सफल होते हैं. जीवन में इन्हें नौकरी के कई बेहतरीन अवसर मिलते हैं. 


ये भी पढ़ें


होलाष्टक क्या होता है, कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.