Numerology Mulank 5: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के लोगों के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इसमें मूलांक 5 के लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक माना जाता है. किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है.
मूलांक 5 वालों पर बुध देव की खास कृपा रहती है. बुध इनका स्वामी है जो ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. बुध की मेहरबानी से मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान और साहसी होते हैं. जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.
वाणी और बुद्धि से करते हैं प्रभावित (Numerology Number 5 Life)
बुध देव की कृपा से मूलांक 5 के लोग अपनी बुद्धिमानी और बोलचाल से अपने आसपास के लोगों को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं. इस मूलांक के लोग स्वाभाविक रूप से चतुर और बातचीत करने में माहिर होते हैं. इन लोगों का संवाद कौशल कमाल का होता है.
मूलांक 5 के लोग रचनात्मक, कल्पनाशील और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. इन लोगों में विश्लेषणात्मक क्षमता भी शानदार होती है और ये जटिल समस्याओं का आसानी से समाधान ढूंढ लेते हैं. यह लोग जिज्ञासु और तार्किक होते हैं. इनमें सीखने की ललक हमेशा रहती है.
दूसरों की मदद करने को रहते हैं तैयार ((Numerology Number 5 Nature)
मूलांक 5 के लोग बहुत दयालु होते हैं और दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. इस मूलांक के लोग दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. अपनी बोलचाल से यह लोग बहुत जल्दी दोस्त बना लेते हैं. इन लोगों को लेखन, पत्रकारिता और संपादन जैसे क्षेत्रों में अच्छी सफलता मिलती है.
मूलांक 5 के कुछ लोग अपनी तार्किक सोच और प्रभावशाली संवाद कौशल से व्यापार और मार्केटिंग क्षेत्र में भी अपना करियर बनाते हैं. अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह लोग जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं. यह लोग रिस्क लेने को हमेशा तैयार रहते हैं.
प्रेम के लिए करना पड़ता है इंतजार (Numerology Number 5 Love Life)
मूलांक 5 वालों को जीवन में प्रेम आसानी से नहीं मिलता है. सच्चे प्रेम के लिए इन लोगों को कभी-कभी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है. मूलांक 5 वालों के ज्यादातर प्रेम संबंध कुछ समय के लिए ही बनते हैं. कुछ लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें
शनि की महादशा में किन कामों को करने से बचना चाहिए, ये वाकई में पीड़ादायक होती है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.