Numerology: बहुत हंसमुख और मिलनसार होते हैं इस मूलांक के लोग, ऐशो-आराम से जीते हैं जिंदगी
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष शास्त्र अंकों और ज्योतिषीय तथ्यों का मेल है. किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है, वह उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है.
Numerology Mulank 6: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इससे किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में खास बातें पता चलती हैं. अंक शास्त्र में मूलांक 6 (Number 6 in Numerology) के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं.
किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम, धन और सुख-समृद्धि का कारक है. इस मूलांक के लोग दिखने में सुंदर और प्रभावशाली होते हैं. खासतौर से इस मूलांक की महिलाएं हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं. शुक्र के प्रभाव से ये लोग कलाप्रेमी होते हैं. आइए जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.
हंसमुख और मिलनसार होते हैं मूलांक 6 वाले (Personality Of A Number 6 Person)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 वाले लोग बहुत हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के होते हैं. यह लोग स्वस्थ,बलवान और दीर्घायु होते हैं. इन लोगों में दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का गुण होता है. इनके स्वभाव की वजह से लोग इनकी तरफ खिंचे चले आते हैं. इस मूलांक के लोगों को लोगों से खूब प्यार मिलता है.
मूलांक 6 के लोग बहुत मेहनती होते हैं.अपनी मेहनत के बल पर यह लोग असंभव काम को भी संभव बना देते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. यह लोग समाज में खूब मान-सम्मान कमाते हैं. मूलांक 6 के लोग बहुत सरल स्वभाव के होते हैं.
सुख-सुविधाओं की नहीं रहती कमी (Number 6 Personality Traits)
मूलांक 6 के लोगों पर शुक्र का प्रभाव होता है. इसकी वजह से इन लोगों के जीवन में कभी भी सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती है. यह लोग अपने जीवन में हर तरह के ऐशो-आराम प्राप्त करते हैं. कभी-कभी यह लोग इन सुख-सुविधाओं के पीछे जरूरत से ज्यादा धन खर्च कर देते हैं. स्वभाव से यह लोग बहुत खर्चीले होते हैं.
मूलांक 6 के लोगों को महंगी चीजों का बहुत शौक होता है. संगीत और चित्रकला में इनकी अच्छी रुचि होती है. मित्रता करने और निभाने में इस मूलांक के लोग माहिर होते हैं. मूलांक 2,3,6 और 9 वालों से इनकी अच्छी बनती है. इनका प्रेम जीवन लंबा नहीं चलता लेकिन गृहस्थ जीवन सुखी रहता है.
ये भी पढ़ें
इस सप्ताह 4 राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.