Numerology: अंक ज्योतिष (Ank otish)में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक (Mulank) पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. 


अंक शास्त्र में कुछ मूलांक के लोगों को बहुत लकी (Lucky Mulank) माना जाता है. इनमें 7 मूलांक के लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. किसी भी महीने की 7,16,25 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 7 होता है. जानते हैं इन मूलांक से जुड़ी खास बातें.


जल्दी किसी से नहीं बताते अपनी बात


ज्योतिष शास्त्र में, मूलांक 7 को गुरु ग्रह (Guru Grah) से जोड़ा जाता है. माना जाता है कि मूलांक 7 वाले लोग रहस्यमय, अंतर्मुखी और बुद्धिमान होते हैं. वे अपनी बातें जल्दी किसी से नहीं शेयर करते हैं और अक्सर अपने विचारों और भावनाओं को छुपाकर रखते हैं. यह लोग अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं और अपनी भावनाओं को खुले तौर पर व्यक्त करने में सहज महसूस नहीं करते हैं.


अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं


मूलांक 7  के लोग शांत और अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं. यह लोग अकेले रहना पसंद करते हैं. इस मूलांक के लोग बुद्धिमान और जिज्ञासु होते हैं और ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. यह लोग किसी भी समस्या को गहराई से समझने में सक्षम होते हैं. आध्यात्मिकता में इन लोगों की खास रुचि होती है. यह लोग जीवन के गहरे अर्थों को समझने की कोशिश करते हैं.


स्वतंत्र और आत्मनिर्भर


मूलांक 7 के लोग स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता को महत्व देते हैं और किसी पर भी निर्भर रहना पसंद नहीं करते हैं. इस मूलांक के लोग रचनात्मक और कल्पनाशील होते हैं और अक्सर नए विचारों के साथ आते हैं. यह लोग अपने परिवार के लिए बहुत लकी साबित होते हैं. यह लोग बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज होते हैं. परीक्षा में यह लोग अक्सर ही टॉप करते हैं. अपनी मेहतन के बल पर ये लोग अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं.



ये भी पढ़ें


मंगल पर शनि की दृष्टि इन राशियों पर भारी, उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा जून का महीना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.