Mulank 7: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. अंक शास्त्र में मूलांक 7 वालों को बहुत खास माना जाता है. किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता.
मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है. कुछ लोग इसे चंद्रमा का अंक भी मानते हैं. इन तारीखों में जन्मे लोग अद्भुत व्यक्तित्व के मालिक होते हैं और जीवन में खूब सफलता पाते हैं. जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.
असामान्य व्यक्तित्व के मालिक
मूलांक 7 के लोग मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति और असामान्य व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. ये लोग कभी भी शांती से नहीं बैठते हैं और हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं. ये लोग जीवन में सदैव बदलाव चाहते हैं. यात्रा के लिए यह लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं. मूलांक 7 वालों की कल्पनाशक्ति तीव्र होती है. स्वभाव से यह लोग बहुत निडर होते हैं और साफ-साफ बात करने में यकीन रखते हैं. इनमें गजब का आत्मविश्वास होता है. कला और गुप्त विद्या में इनकी अच्छी रुचि होती है. इनकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहती है. यह लोग दान-पुण्य जैसे काम में काफी धन खर्च कर देते हैं.
प्यार और दोस्ती में मिलता है धोखा
अद्भुत व्यक्तित्व के मालिक होने के बावजूद मूलांक 7 के लोग प्यार और दोस्ती के मामले में धोखा ही खाते हैं. ये लोग हर छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़े हो जाते हैं और चिंता करके राइ का पहाड़ बना देते हैं. इनके इस व्यवहार की वजह से लोग इनसे धीरे-धीरे दूर होते जाते हैं. इनके प्रेम सम्बन्ध अधिक दिनों तक स्थायी नहीं रहते हैं. यह लोग प्रेम का दिखावा नहीं करते हैं बल्कि सच्चे दिल से प्रेम को निभाने की कोशिश करते हैं. इनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. अपने भाई- बहनों के साथ मूलांक 7 वालों का व्यवहार बहुत अच्छा होता है.
परिवार का रखते हैं ख्याल
मूलांक 7 के लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि को बढ़ाते हैं. इस मूलांक के लोग अपने कोमल स्वभाव के कारण परिवार में सभी का खूब प्यार भी पाते हैं. इस मूलांक के लोग कभी भी अपनी आजादी से समझौता नहीं करते हैं. यह लोग शक्तिशाली, संघर्षशील, और कभी हार न मानने वाले होते हैं. यह लोग अति महात्वाकांक्षी होने के साथ ही अच्छे विचारक भी होते हैं. यह अपने परिवार का बहुत ख्याल रखते हैं.
ये भी पढ़ें
आज धनु राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन लोगों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.