Numerology Number 8: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी मूलांक से किसी के भी व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. जन्म तिथि से मूलांक पता करने के लिए जन्म की तारीखों को आपस में जोड़ा जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 19 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+9 = 10 =1+0 = 1 होगा. इसी तरह किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 8 होगा. इस मूलांक के लोगों पर शनि की खास कृपा रहती है. जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.


शांत और गंभीर स्वभाव के होते हैं मूलांक 8 वाले 


मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के लोग बहुत अन्तर्मुखी स्वभाव के होते हैं. ये लोग खुद को किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार से दूर रखते हैं और एकनिष्ठ होकर अपने काम में लगे रहते हैं. यह लोग हर बात को बहुत गंभीरता से सोचते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत शांत, गंभीर और निश्छल स्वभाव के होते हैं. इस मूलांक के लोग अपने करियर में धीरे-धीरे सफलता पाते हैं. इनके कामो में अक्सर ही रुकावट आती रहती है लेकिन फिर भी यह लोग किसी तरह की परेशानी से घबराते नहीं हैं.



शिक्षा में करना पड़ता है संघर्ष


इस मूलांक के लोग कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, हालांकि सामान्यतः लोग इनके कार्यों को अधिक महत्त्व नहीं देते हैं. इसकी वजह से ये लोग एकान्तप्रिय भी हो जाते हैं. यह लोग एकांत में जीवन जीना पसंद करते हैं. ये समाज से अलग-थलग से हो जाते हैं. यह लोग किसी लक्ष्य को निर्धारित कर पूरा अवश्य करते हैं. इस मूलांक के लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन शिक्षा के लिए इन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है. मूलांक 8 वाले लोग रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से घबराते नहीं हैं.


फिजुलखर्ची नहीं करते इस मूलांक के लोग


मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. इस मूलांक के लोगों में संग्रह करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है. ये लोग फिजूलखर्ची बिल्कुल भी नहीं करते हैं. यह लोग जो भी खर्चे करते हैं बहुत सोच समझ कर करते हैं. इस मूलांक के लोग अपनी मेहनत के बल पर खूब धन संग्रह कर लेते हैं. दोस्तों, परिजनों और भाई-बहनों के साथ इनका रिश्ता सामान्य ही रहता है. इन लोगों के मित्र कम होते हैं उनसे इन्हें लाभ भी कम मिलता है. मूलांक 3, 4, 5, 7, 8 की ओर इनका लगाव ज्यादा रहता है. इन लोगों के प्रेम सम्बन्ध स्थाई नहीं रहते हैं.


ये भी पढ़ें


ग्रहों के महाराज सूर्य करेंगे गोचर, अगले 30 दिन इन 3 राशियों पर भारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.