Numerology Number 1: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. हर एक मूलांक की अपनी खासियत होती है. मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व सभी मूलांक से बिल्कुल अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. 


मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है जिसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 1 वाले लोग अपने दॄढ़ निश्चय और नेतृत्त्व करने की उत्तम क्षमता की वजह से जाने जाते हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 1 वालो का व्यक्तित्व कैसा होता है.


मूलांक 1 वाले होते हैं धैर्यवान



मूलांक 1 के लोगों को उनके नेतृत्व करने की अपनी प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. उनका नेतृत्व कौशल ही उन्हें स्वतंत्र और आत्मविश्वासी बनाता है. इस मूलांक में जन्म लेने वाले लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इस मूलांक के लोगों में गजब की नेतृत्व क्षमता होती है. यह लोग दूसरों की बजाय खुद पर भरोसा रखने की उम्मीद रखते हैं. अंक ज्योतिष में नंबर 1 स्वयं को दर्शाता है. इसलिए यह लोग कभी-कभी थोड़े स्वार्थी भी बन जाते हैं. आत्मनिर्भरता और आत्म-प्रशंसा की वजह से यह लोग निरंतर विकास करते रहते हैं.


यह लोग एक समय में एक कदम उठाने में विश्वास रखते हैं और चीजों को बहुत सोच-समझ कर करते हैं. यह लोग खुद को पूरा समय देते हैं. नए विचारों पर काम करना इन्हें अच्छा लगता है. यह लोग दूसरों को अपने जीवन के निर्णयों को प्रभावित नहीं करने देते हैं. यह लोग थोड़े अभिमानी होते हैं और दूसरों के साथ ज्यादा सहयोग नहीं करते हैं.


इन क्षेत्रों में रहते हैं आगे


मूलांक 1 के लोग नेतृत्व करना पसंद करते हैं. जीवन के प्रारंभिक चरणों में ये लोग प्रबंधन के तहत काम करते हैं लेकिन लंबी अवधि में यह लोग किसी के नियंत्रण में रहकर काम नहीं कर पाते हैं. इस मूलांक के ज्यादातर लोग अपना काम करते हैं. कभी-कभी यह लोग जीवन से संतुष्टि महसूस नहीं करते हैं, जिसका प्रभाव उनके जीवन के अन्य पहलुओं जैसे प्रेम, विवाह और स्वास्थ्य पर दिखाई पड़ता है.


कानून, रचनात्मक कार्य या फिर मार्केटिंग क्षेत्र इनके लिए काफी लाभदायक साबित होता है. मीडिया, पेंटिंग आदि से जुड़ा कोई भी रचनात्मक क्षेत्र इनके लिए अच्छा रहता है. इस मूलांक के ज्यादातर लोग अपना बिजनेस करते हैं. इन लोगों में जन्मजात नेताओं के गुण होते हैं. यह लोग हर पहलू में अपने जीवन को संभालना पसंद करते हैं. प्रेम संबंध के मामले में इनका दबंग स्वभाव उनकी चिंता का कारण बन जाता है. मूलांक 1 वालों की 3, 5 या 6 मूलांक के साथ अच्छी जोड़ी बनती है.


ये भी पढ़ें


मंगल के अस्त होने से बढ़ेंगी इन राशियों की परेशानियां, कई चुनौतियों से होगा सामना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.