Numerology: अंकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. हर अंक की अपनी एक खासियत होती है. हमारे जन्म की तारीख में भी कुछ अंक होते हैं. वैसे तो मुख्य अंक 10 होते हैं. 0 से 9 तक जिनसे मिलकर अनंत अंकों का निर्माण होता है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि एक महीने में 30 या 31 दिन होते हैं.


जैसे कि किसी का जन्म 1 तारीख को, तो किसी का जन्म 2 तारीख को, ऐसे ही किसी का जन्म महीने की आखिरी तारीख यानि 30 या 31 को होता है. अब हर एक तारीख का अपना महत्व होता है और उस दिन जन्में लोगों में कुछ खासियत तो कुछ कमियां देखने को मिलती है. आइए जानते हैं कि 1 तारीख को पैदा हुए लोग कैसे होते हैं. 


अंक ज्योतिष के आधार पर अंक 1 पर सूर्य देवता का आधिपत्य होता है. हम सभी जानते हैं कि सूर्य ग्रहों का राजा होता है. इसीलिए अंक 1 वालों में राजा जैसा जीवन जीने की प्रवृत्ति होती है.


किसी भी महीने की पहली तारीख को जन्में व्यक्ति काफी महत्वाकांक्षी होते हैं. ऐसे लोगों में बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी होती है. सभी को साथ लेकर चलना अच्छी तरह जानते हैं. ये लोग अपने जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और हमेशा जोश से भरे हुए होते हैं. 1 तारीख को जन्में लोगों को साफ़-सफाई बहुत पसंद होती है, ये जरा भी गंदगी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. इनके आसपास हर चीज़ बहुत ही व्यवस्थित तरीके से रखी होती है. ये लोग अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना अच्छी तरह से जानते हैं. किसी भी महीने की पहली तारीख को जन्में लोग पैदाइशी कलाकार होते हैं. अपने निजी जीवन के बारे में बातें करना इन्हें पसंद नहीं होता. 


अभी तक तो हमनें सिर्फ इनके खूबियों की बात की अगर इनकी कमियों की बात करें तो 1 तारीख को जन्में लोगों की वाणी थोड़ी कठोर होती है. जो इनके दिल में होता है वही इनकी ज़ुबान पर भी रहता है. हालाँकि कड़वी बातें करने के कारण कभी-कभी लोग इन्हें घमंडी भी समझ लेते हैं. इन्हें छोटी से छोटी गलती हो जाने के बाद भी इस बात का डर रहता है कि कहीं किसी को पता न चल जाएं, जिसकी वजह से अपनी गलती छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं. 


1 तारीख को जन्में लोगों को अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए सूर्य देवता की प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए. साथ ही सूर्य के बीज मंत्र का जाप करना भी आपके लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा. 


ये भी पढ़े: Pongal 2024: पोंगल 14 या 15 जनवरी 2024 कब ? जानें डेट, क्यों-कैसे मनाया जाता है ये पर्व