Yearly Numerology Horoscope 2023, Mulank 1: साल 2022 अब अपने अंतिम अवस्था में है. बस कुछ ही दिन बाद नया साल 2023 शुरू होने वाला है. यह साल मूलांक 1 वालों के लिए कैसा रहेगा? आइये जानें


कैसे जानें कि मेरा मूलांक 1 है?


अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म 1,10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उन लोगों का मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के स्वामी ग्रह सूर्य होते हैं. चूंकि मूलांक 1 का प्रतिनिधित्व सूर्य ग्रह करते हैं. ऐसे में इस मूलांक वालों के अंदर नेतृत्व का गुण अवश्य होता है.


अंक ज्योतिष मूलांक 1 वार्षिक राशिफल 2023: करियर एवं व्यापार


अंक ज्योतिष के मुताबिक़, करियर के मामले में मूलांक 1 वालों के लिए साल 2023 थोड़ा संवेदनशील हो सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 के स्वामी सूर्य जरुर है परंतु साल 2023 के स्वामी ग्रह केतु माने जाते हैं. इन असंयोगों के कारण नाम और प्रतिष्ठा तो है परंतु आलास से आपक बहुत दूर रहना होगा. ऑफिस में अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. नौकरी के लिए यह साल शुभ फलदायक होगा. व्यापारिक यात्रा फलदायी होगी.


अंक ज्योतिष मूलांक 1 वार्षिक राशिफल 2023: धन


मूलांक 1 वालों के लिए इस वर्ष एक तरफ इनकम बढ़ेगी तो वहीँ दूसरी तरफ गैर जरूरी खर्च भी बढ़ेंगे. इस लिए इस वर्ष में आपको आर्थिक मामलों में संयम बरतने की जरूरत होगी.  निवेश के लिए समय ठीक है.


अंक ज्योतिष मूलांक 1 वार्षिक राशिफल 2023: सेहत


इस दौरान शारीरिक कष्ट बढ़ सकते हैं. इसलिए आपको अपने खानपान पर अवश्य ध्यान देने की आवश्यकता है. सेहत के प्रति सावधान रहने की जरूरत है.


अंक ज्योतिष मूलांक 1 वार्षिक राशिफल 2023: लव लाइफ और दांपत्य जीवन


मूलांक 1 वालों के लिए साल 2023 प्रेम संबंधों और दांपत्‍य जीवन के मामलों में थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. पार्टनर के साथ रिश्ते तनाव पूर्ण हो सकते हैं. कोई भी फैसला बहुत ही सावधानी पूर्वक लें. पार्टनर के साथ बातचीत में गुस्‍से और आवेग को न आने दें.


यह भी पढ़ें


Sun Transit 2022: सूर्य-शनि की युति से कल बनेगा द्विर्द्वादश योग, जानें 12 राशियों पर क्या होगा असर 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.