Mulank 2 Numerology Horoscope 2024: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 2,11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 के स्वामी चंद्र हैं. इसलिए मूलांक 2 वालों पर चंद्र देव का प्रभाव रहता है.
आइये ज्योतिष से जानते हैं वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य और संतान शिक्षा को लेकर मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024. यहां जानिए अपना अंक वार्षिक राशिफल (Ank Rashifal 2024).
मूलांक 2 वालों के लिए 2024 का वर्ष कुछ मानसिक परेशानियां वाला रहेगा और धन का संचय करने में समस्या होगी. आंखों में दिक्कत परेशानी के योग बनेंगे. इसलिए नेत्र रोगों से सावधानी बरतें. मेहनत के शुभ परिणाम मिलेंगे. अच्छे प्रयास का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता रहेगा. कार्य क्षेत्र में मेहनत की प्रशंसा सुनने को मिलेगी. भाई बंधुओं का उत्तम सहयोग मिलेगा. वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें वरना चोट लगने का रिस्क रहेगा.
संतान को लेकर भी कुछ चिंता का समय रहेगा तथा शिक्षा में कुछ परेशानियां हो सकती हैं. काफी संघर्ष के बाद शिक्षा में सफलता मिलेगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे तथा ऋण आदि हो तो चुकाए जाने की संभावनाएं प्रबल होगी. वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव रहेगा. कुछ मनमुटाव और वैचारिक मतभेद परेशान करते रहेंगे. धार्मिक कार्यों में लाभ मिलेगा.
- वैवाहिक जीवन- मूलांक दो वालों का वैवाहिक जीवन कुछ परेशानी वाला रहेगा. इसमें झगड़ा और मन-मुटाव की संभावनाएं बनी रहेगी.
- स्वास्थ्य- स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर सिर्फ मानसिक परेशानी की संभावना है. छाती के रोग परेशान कर सकते हैं. हृदय रोगी स्वस्थ का विशेष ध्यान रखें.
- शिक्षा संतान- शिक्षा में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकते हैं. लेकिन कड़ी मेहनत से परेशानियां हाल हो जाएगी. संतान को लेकर समय मिश्रित रहेगा. अच्छे बुरे दोनों परिणाम देखने को मिलते रहेंगे.
- मूलांक 2 के लिए उपाय- शिव चालीसा और रुद्राष्टक का पाठ किया करें और चंद्रमा को अर्घ्य दिया करें.
ये भी पढ़ें: Makar Rashifal January 2024: मकर राशि वाले जनवरी में लेंगे पारिवारिक जीवन का आनंद, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.