Numerology Weekly Horoscope: आज से शुरू हुआ नया वीक इन 3 मूलांक के लिए रहेगा लकी
Weekly Numerology Predictions: आज से शुरू हुआ अप्रैल माह का तीसरा सप्ताह अंक ज्योतिष के अनुसार किन मूलांक के लिए रहेगा लकी. जानें इस सप्ताह के 3 लकी मूलांक.
![Numerology Weekly Horoscope: आज से शुरू हुआ नया वीक इन 3 मूलांक के लिए रहेगा लकी Numerology Weekly Horoscope 15 to 21 april 2024 these 3 radix numbers lucky Numerology Weekly Horoscope: आज से शुरू हुआ नया वीक इन 3 मूलांक के लिए रहेगा लकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/80a59e95f175b8e51a4f714d5f49e7ae1713163996682660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Numerology Predictions: अंक शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत अहम रोल है. अपनी जन्म तिथी के आधार पर हम अपना मूलांक जान सकते हैं. आज से नए सप्ताह की शुरूआत हो रही है. आज से शुरू हो रहा नया वीक इन 3 मूलांक वालों के लिए रहने वाला है बहुत लकी.
मूलांक 3 (Mulank 3)
3 मूलांक वालों के लिए नया सप्ताह बहुत शुभ रहने वाल है. जिन लोगों का जन्म 3,12, 21 या 30 तारीख को हुआ है उनके लिए यह सप्ताह शुभ अवसर लेकर आएगा.
इस सप्ताह 3 मूलांक वाले किसी के साथ नए रिलेशन में एंटर कर सकते हैं. पार्टनर के साथ इस वीक आपका ताल मेल बहुत शानदार रहेगा. साथ ही इस वीक आपको करियर में सफलता हाथ लगेगी, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. अगर आप बिजनेस करते हैं तो यह वीक आपके लिए शानदार रहने वाला है. इस वीक आप धर्मिक चीजों में अपनी रुचि दिखा सकते हैं.
टिप ऑफ दा वीक- सूर्य को अर्घ्य दें.
मूलांक 5 (Mulank 5)
जिन लोगों का जन्म 5, 15, 23 तारीख को हुआ है वो लोग इस सप्ताह कमाल कर सकते हैं. आपके अपने पार्टनर के साथ इस सप्ताह अंडरस्टैनडिंग बढ़ेगी. आपके विदेश जानें के चांस बन सकते हैं.
5 मूलांक वाले लोग जो बिजनेस करते हैं उनके लिए यह सप्ताह मुनाफा लेकर आ सकता है. इस वीक आपकी हेल्थ शानदार रहेगी. आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास सफल होंगे. मेहनत करते रहें.
टिप ऑफ दा वीक- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मूलांक 8 (Mulank 8)
जिन लोगों का जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है उन लोगों के लिए अप्रैल का तीसरा सप्ताह बहुत शुभ रहने वाला है. इस वीक आप जो भी काम करेंगे उसमें आपका नाम होगा. इस वीक आप ऑफिस के काम से ट्रैवल कर सकते हैं. आप लव रिलेशन इस वीक और शानदार होगा.
आपको प्रोफेशनल लाइफ में नए बहुत सी नए राहें अपने सामने नजर आएगी. इस वीक आप नए डील में लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. आप एनर्जी लेवल इस वीक शानदार रहेगा. आपकी हेल्थ शानदार रहेगी.
टिप ऑफ दा वीक- इस सप्ताह शनि के उपाय करें.
ये भी पढ़ें: Shivling: शिवलिंग की उत्पत्ति कैसे हुई, जानें इसेक पीछे की रोचक कहानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)