Numerology Weekly Horoscope: 22- 28 अप्रैल का नया सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें वीकली लकी मूलांक
Weekly Numerology Predictions: आज से शुरू हुआ अप्रैल माह का चौथा सप्ताह अंक ज्योतिष के अनुसार किन मूलांक के लिए रहेगा लकी. जानें इस सप्ताह के 3 लकी मूलांक.
Weekly Numerology Predictions: अंक शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है.अपनी जन्म तिथि के आधार पर हम अपना मूलांक जान सकते हैं. आज से नए साप्ताह की शुरूआत हो गई है. 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलने वाला यह सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा बहुत लकी. यहां पढ़ें इस सप्ताह के लंकी नंबर.
मूलांक 1 (Mulank 1)
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है वो लोग इस सप्ताह अपने काम को बहुत सिस्टम से करेंगे. इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं, जिसका रिजल्ट आपको उसके अगले सप्ताह मिलेगा. लव रिलेशन शानदार रहेंगे. स्टूडेंट्स इस वीक पढ़ाई में शानदार कदम उठाएंगे. अगर आप जॉब करते हैं तो आपका प्रमोशन होना पक्का है. इस सप्ताह 1 मूलांक वाले बिजनेस में नई पार्टनरशिप में इन्वॉल्व हो सकते हैं.
टिप ऑफ दा वीक- रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ या हवन करें
मूलांक 3 (Mulank 3)
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है वो लोग इस सप्ताह बड़े फैसले ले सकते हैं. इस वीक आप पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट रहेंगे. आप अपने लव पार्टनर के साथ ज्यादा रोमांटिक हो सकते हैं. मैनेंजमेंट की फिल्ड में आपको तरक्की मिलेगी. इस वीक आपको नई जॉब मिल सकती है.
टिप ऑफ दा वीक- ओम बृहस्पति नमः मंत्र का जाप रोज 21 बार करें.
मूलांक 5 (Mulank 5)
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 को हुआ है वो लोग इस वीक बहुत लॉजिक्ल निर्णय ले सकते हैं. इस वीक लव रिलेशन आपके शानदार रहेंगे. पढ़ाई के लिए अगर आप विदेश जाने का प्रयास कर रहे थे तो आपकी इच्छा पूरी होंगी. इस वीक ऑफिस में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए आपको अवार्ड दिया जा सकता है.
टिप ऑफ दा वीक- 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप रोज 41 बार करें.
शनि दोष से हैं परेशान तो हनुमान जयंती के दिन जरूर करें ये काम, कष्टों से मिलेगा छुटकारा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.