Weekly Horoscope Numerology: 29 अप्रैल- 05 मई वाला नया सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें वीकली लकी मूलांक
Weekly Numerology Predictions: इस सप्ताह से शुरू हो रहा है मई माह का पहला सप्ताह अंक ज्योतिष के अनुसार किन मूलांक के लिए रहेगा लकी. जानें इस सप्ताह के 3 लकी मूलांक.
Weekly Numerology Predictions: अंक शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है.अपनी जन्म तिथि के आधार पर हम अपना मूलांक जान सकते हैं. आज से नए साप्ताह और नए माह की शुरूआत हो गई है. 29 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाला यह सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा बहुत लकी. यहां पढ़ें इस सप्ताह के लंकी नंबर.
मूलांक 1 (Mulank 1)
1 मूलांक वालों के लिए नया सप्ताह शानदार रहने वाला है. इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं.अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है. स्टूडेंट्स जो परीक्षा में हिस्सा लेंगे उनके लिए यह वीक लाभकारी सिद्ध होगा. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा. इस वीक आप बहुत ज्यादा एनर्जेटिक फील करेंगे.
टिप ऑफ दा वीक- रोजाना 21 बार ‘ॐ भास्कराय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 5 (Mulank 5)
5 मूलांक वालों के लिए नया वीक लकी रहेगा. इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं. शेयर मार्केट में आपका लगाव बढ़ेगा. पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छा रिजल्ट मिलेगा. 5 मूलांक वाले लोग अपनी हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें. आपका एनर्जी से भरपूर होना आपकी सेहत के लिे बहुत शानदार रहेगा.
टिप ऑफ दा वीक- रोज़ 108 बार ‘ॐ बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 8 (Mulank 8)
8 मूलांक वालों के लिए नया वीक अच्छा रहेगा. लव पार्टनर के साथ आपकी आपसी समझ अच्छी रहेगी जिससे आप दोनों का रिश्ता भी मज़बूत होगा. पढ़ाई में शानदार अंक प्राप्त करेंगे . वर्कप्लेस पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. बिजनेस करते हैं तो आपके लंबे समय से अधूरे और अटके काम पूरे होंगे, जिससे आप राहत की सांस लेंगे. आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
टिप ऑफ दा वीक- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन यज्ञ-हवन करें.
इस मूलांक के लोगों को पसंद होता है अकेलापन, शांति से बिताते हैं जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.