Rohit Sharma Astrology Predictions 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक जाने माने भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) हैं जिन्होनें अपना नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में भी सफलतापूर्वक दर्ज करवाया है. 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में जन्में रोहित भारतीय क्रिकेट टीम में सलामी बल्लेबाज( Batsman) के रूप में जाने जाते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा आईपीएल टीम 'मुंबई इंडियंस' के कप्तान भी हैं. रोहित शर्मा वन डे क्रिकेट, ट्वेंटी-ट्वेंटी (T20) और टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी दर्ज करवाते आये हैं. रोहित दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक शैली के बल्लेबाज हैं. बतौर भारतीय टीम के कप्तान( Indian Cricket Team Captain) रोहित शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी हमेशा बाखूबी निभाई है. 


रोहित शर्मा राशि (Rohit Sharma Zodiac Signs)


रोहित शर्मा( Rohit Sharma) की राशि(Zodiac Sign) वृषभ(Tauras) है. वृषभ (Tauras) राशि के व्यक्ति अपने काम को बहुत ही लगन और मेहनत के साथ करते हैं. यह शांत स्वभाव के होते हैं. इनके लिए इनका परिवार और करियर दोनों ही बेहद जरूरी होता है और यह दोनों के बीच सामंजस्य बनाना जानते हैं. तो कुछ ऐसी ही पर्सनेलिटी के हैं क्रिकेटर रोहित शर्मा. इन्होंने अपना करियर क्रिकेट की दुनिया में बनाया और अपना नाम रौशन किया. आज जानेंगे इनके लिए साल 2025 क्या कुछ नए बदलाव लाने वाला है?


रोहित शर्मा राशिफल 2025 (Rohit Sharma Horoscope 2025)


रोहित शर्मा का मूलांक 3 है. जिन लोगों का जन्म साल की 3, 12, 21 तरीक को होता है उनका अंक 3 होता है. अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार 3 अंक का स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. बृहस्पति को सभी ग्रहों का स्वामी माना जाता है. यह लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. यह अपनी तीव्र बुद्धि से जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. यह जिद्दी स्वभाव के होते हैं इसलिए अगर यह कुछ ठान लें तो करके दिखाते हैं. रोहित शर्मा की तीव्र बुद्धि और क्रिकेट के प्रति जस्बा तो आपको हर मैच में देखने को मिलता है. यह लोग भावुक भी जल्दी हो जाते हैं. साल 2025 रोहित शर्मा के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है. यह साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए नई उपलब्धियों लेकर आने वाला है.


रोहित शर्मा भविष्यवाणी 2025


नया साल रोहित शर्मा के लिए सेहत की दृष्टि से कुछ चुनौतियां लेकर आ रहा है. नए साल में देव गुरू बृहस्पति की राशि भी बदल रही है. 14 मई 2025 को गुरू राशि परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान समय में गुरू वृषभ राशि में गोचर रहे हैं, जो 14 मई को मिथुन राशि में आ जाएंगे. इसके बाद का समय कुछ दिक्कतें ला सकता है. खानपान और जीवनशैली पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. साल 2025 में वे नए कीर्तमान रच सकते हैं. सम्मान और आय में वृद्धि होगी.


साल 2025 से जुड़ी अन्य भविष्यवाणी जानने के लिए अभी यहां क्लिक करें- भविष्यवाणी 2025


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.