Numerlogy: 8, 17, 26 अंक से शनि देव का है गहार नाता, इन डेट में पैदा होने वालों पर नहीं आने देते हैं आंच
Numerlogy: शनि देव न्याय प्रिय देवता हैं जो लोगों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं. लेकिन क्या आपको शनि का अंक पता है, शनि (Shani Dev) किस अंक के स्वामी हैं? आइये जानते हैं.

Numerlogy, Ank Shastra: शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. शनि देव लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं. अंक ज्योतिष की मानें तो शनि देव का नंबर -8 से गहरा नाता होता है. इस नंबर वाले लोगों को शनि देव की असीम कृपा प्राप्त होती है. जिन जातकों का जन्म इस बर्थडेट पर होता है उन पर शनि देव मेहरबान रहते हैं.
अंक ज्योतिष के अनुसार अगर आपका जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो आप पर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहेगी. ऐसा माना जाता है कि इस नंबर के लोगों की जिंदगी में परेशानियां आती हैं, देरी होती है और संघर्ष भी इन नंबर में पर जन्में लोगों को बहुत करना होता है, लेकिन शनि इनकी अच्छाई का फल एक न एक दिन इन्हें जरूर देते हैं.
शनि देव 8 नंबर के स्वामी है. ऐसा माना जाता है जिन लोगों का जन्म इस तारीख पर होता है उन लोगों की लंबाई ज्यादा नहीं होती, छोटी कद काठी वाले होते हैं. इनका रंग सांवला होता है. 8 मूलांक वाले लोग दिमाग के तेज और अपनी सभी चीजों को बहुत बैलेंस करके चलते हैं . ऐसे लोगों की जिंदगी में चमत्कार बहुत ज्यादा होते हैं और ये लोग फिलॉस्फी को बहुत अच्छे से समझते हैं.
अंक शास्त्र की बात करें तो 8 अंक सबसे प्रभावशाली संख्या है और इसका बहुत महत्व है. 8 को जिस तरह से बनाया जाता है वो अंतन चिन्ह यानि इंफिनिटी (Infinity) को दर्शाता है. इस अंक के लोग अपने जीवन में ऊंचाईयों तक पहुंचते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से सफलता को प्राप्त करते हैं.
आपके सुख से शनि का संबंध है. शनि ग्रह का अंक है 8, शनि का अंक आपको कभी संतुलित नहीं रहने देता. कभी आपको बुलंदियों पर चढ़ा देता है तो कभी नाकाम बना देता. 8 अंक संघर्ष करवाता है. ऐसे लोग अपने इरादों के पक्के होते हैं.
ये भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2023: संतान प्राप्ति के लिए लाभदायी है पुत्रदा एकादशी, व्रत, पूजा और उपाय से भर जाएगी सूनी गोद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

