Shani Dev: शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. बहुत से लोग शनि देव से डरते हैं. लेकिन शनि देव किसी को भी बिना वजह परेशान नहीं करते और ना ही दंड देते हैं. आज हम बात करेंगे उन 3 लकी तारीखों पर जन्मे लोगों की जिन पर हमेशा बनी रहती है शनि देव की कृपा. इन तारीख पर जन्में लोगों से शनि देव को अति प्रेम है. 


जिन लोगों का जन्म 8, 17, 26 तारीख को होता है उन लोगों के सिर पर हमेशा शनि देव का हाथ रहता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि शनि देव का प्रिय अंक है 8. इसीलिए अंक शास्त्र के अनुसार आपकी जन्म तिथि के आधार पर यह तय किया जा सकता है कि आपका अंक शनि देव प्रिय है या नहीं. 1 और 7 का जोड़ 8 बनता है, वैसे ही 26 का जोड़ 2 और 6 का 8 बनता है इसीलिए यह तारीख शनि की प्रिय हैं. इसीलिए शनि देव इन 3 तारीख पर जन्में लोगों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं.


मूलांक 8 अंक के स्वामी शनि देव हैं. इसीलिए 8 नंबर को शनिदेव का अंक कहा गया है. इसीलिए इस अंक के लोग अपने भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर विशवास रखते हैं. शनि देव भी कर्म के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. इसीलिए इन लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है.


कैसा होता है मूलांक 8 वालों का स्वभाव



  • 8 अंक वालों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.आर्थिक रूप से यह अच्छा जीवन व्‍यतीत करते हैं.

  • इनके बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि इन जातकों को 30 वर्ष की उम्र में ज्‍यादा तरक्‍की मिलती है.

  • इस मूलांक के लोगों के विचार उच्च होते हैं.

  • सादगी से जीवन जीना अच्‍छा लगता है.

  • अपनी बातों को अपने तक ही रखना पसंद होता है.


Shani Upay: शनि दोष से मुक्ति दिलाते हैं ये आसान से उपाय, शनि देव की कृपा से बन जाते हैं बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.