Shani Jayanti 2024: शनि देव का इस अंक से है खास संबंध, लाभ पाने के लिए शनि जयंती पर ये उपाय
Shani Jayanti 2024: शनि जयंती का पर्व शनि देव को समर्पित है. इस दिन उन लोगों को शनि देव की विशेष पूजा करनी चाहिए जिनका अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 आता है. इस अंक से शनि महाराज का क्या रिश्ता है.
Shani Jayanti 2024: शनि जयंती का पर्व शनि भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन शनि महाराज (Shani Maharaj) का जन्मदिन मनाया जाता है. इसी कारण इस दिन को पूरे देश में शनि जयंती के रुप में मनाने की परंपरा है.
पंचांग के अनुसार शनि जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ माह (Jayestha Month) की अमावस्या (Amavasya) तिथि को मनाया जाता है. सूर्य पुत्र शनि देव (Shani Dev) लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि ही कलियुग के दंडाधिकारी हैं. यही लोगों को अच्छे बुरे कामों का हिसाब-किताब करते हैं.
शनि देव सूर्यदेव (Surya Dev) और देवी छाया (Devi Chhaya) के पुत्र हैं. हर साल शनि जयंती ज्येष्ठ माह (Jayestha Month) की अमावस्या (Amavasya) तिथि को मनाई जाती है. साल 2024 में शनि जयंती (Shani Jayanti) 6 जून, 2024 को गुरुवार के दिन मनाई जाएगी.
शनि देव का प्रिय अंक (Shani Dev Favourite Number)
शनि देव का संबंध 8 अंक से हैं. मूलांक 8 को शनि देव का प्रिय अंक कहा जाता है. अगर आपका जन्म किसी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक (Radix) 8 है.
8 मूलांक वालों पर शनि देव की कृपा सदैव बनी रहती है. शनि जयंती पर अगर 8 मूलांक वाले शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप शनि के उपाय कर सकते हैं.
साल 2024 का संबंध भी अंक 8 से जुड़ा है, तो यह साल 8 अंक वालों के लिए बहुत शुभ है. इस साल 8 मूलांक वालों पर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है.
शनि जयंती 2024 पर 8 मूलांक वाले करें ये उपाय (Shani Jayanti 2024 Remedies for Mulank 8)
- शनि जयंती पर शनि मंत्रों का जाप करें.
- शनि जयंती पर भगवान कालभैरव की पूजा करें.
- इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं, दीपक में काले तिल जरुर डालें.
- पीपल के पेड़ की पूजा करें और दीपक जलाएं.
- शनि देव की मूर्ति पर तेल अर्पित करें.
- काले छाते का दान करें.
- काली चप्पल या जूतों का दान करें.
- काली उड़द की दाल का दान करें.
- लोहे का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- काले चने और काले तिल का भी दान इस दिन करना शुभ होता है.
- शनि जयंती के दिन 8 मूलांक वाले काले रंग की पोशाक पहने, काला रंग शनिदेव का पसंदीदा रंग है.
Guru Shukra Yuti 2024: गुरु-शुक्र की युति से इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन, चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.