Sunny Deol Birthday: सनी देओल का आज जन्मदिन! इस तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं? कैसा रहेगा इनका 2024?
Numerology Prediction, Mulank 1: 19 अक्टूबर को एक्शन हीरो सनी देओल का जन्मदिन होता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 1 के लोगों में कई खूबियां पाई जाती है.
![Sunny Deol Birthday: सनी देओल का आज जन्मदिन! इस तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं? कैसा रहेगा इनका 2024? Sunny Deol Birthday Numerology Number 1 Mulank Know Personality Traits Sunny Deol Birthday: सनी देओल का आज जन्मदिन! इस तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं? कैसा रहेगा इनका 2024?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/26b973f16b70689ff281b9eabedefd6e1697704475081343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology Number 1: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होता है. ये मूलांक 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल आज 19 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार सनी देओल का का मूलांक भी 1 है. जानते हैं कि इस नंबर के लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है और आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा.
दृढ़ निश्चय होते हैं मूलांक 1 वाले
अंक ज्योतिष में मूलांक 1 के लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग बताया गया है. इस मूलांक का स्वामी सूर्य है जिसे जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 1 वाले लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं. इन लोगों में नेतृत्त्व करने की कमाल की क्षमता होती. सूर्य के प्रभाव की वजह से यह लोग अपना हर काम पूरी लगन के साथ करते हैं. सूर्य के प्रभाव से ये लोग आत्मविश्वासी, साहसी और निडर होते हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता की वजह से यह लोग ऊंचे पद पर पहुंचते हैं.
हमेशा लेते हैं सही निर्णय
मूलांक 1 वाले लोग बहुत स्वाभिमानी, अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक, सुन्दर, अपना कार्य करने में निपुण और सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. इन लोगों के किसी के भी अधीन काम करना पसंद नहीं होता हैं. यह लोग अपने रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से बिल्कुल घबराते नहीं हैं. कुछ हद तक ये लोग हठी और अहंकारी भी होते हैं. यह लोग कारोबार में खूब सफलता हासिल करते हैं. मूलांक 1 के जातक अपनी मेहनत और बुद्धिमानी से खूब पैसा कमाते हैं. इन लोगों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ दोनों ही बहुत अच्छी रहती है.
कैसा रहेगा आने वाला साल
मूलांक 1 के लोगों के लिए आने वाला साल 2024 बहुत शुभ रहने वाला है. जीवन के सभी क्षेत्रों में आपको बेहतर मौके मिलेंगे. नौकरी, व्यापार, शिक्षा, परिवार, प्यार और अन्य सभी क्षेत्र में आपके लिए अगला साल बहुत अच्छा रहेगा. रिश्तों में चल रहा आपका मनमुटाव अगले साल दूर हो जाएगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे. अगले साल इस मूलांक वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है. साल 2024 में मूलांक 1 वाले लोग करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. आपका स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें
ऑफिस की टेबल पर भूलकर भी ना रखें ये चीजें, रुक जाएगी तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)