Surya Grahan 2023: इन मूलांक वालों पर सूर्य ग्रहण के दिन बरसेगी अमृत कृपा, जानें लकी नंबर
Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20, अप्रैल 2023 को लगने वाला है. किन मूलांक वालों के लिए ये ग्रहण बढ़िया साबित होगा, आइये जानते हैं अंक ज्योतिष विवेक त्रिपाठी से.
![Surya Grahan 2023: इन मूलांक वालों पर सूर्य ग्रहण के दिन बरसेगी अमृत कृपा, जानें लकी नंबर surya grahan 2023 ank jyotish lucky number on solar eclipse vivek tripati numerologist astro special Surya Grahan 2023: इन मूलांक वालों पर सूर्य ग्रहण के दिन बरसेगी अमृत कृपा, जानें लकी नंबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/8be03881130546c381cf1c0cb5bd2e831681886376696660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Grahan 2023: सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने से कुछ समय के लिए सूर्य छुप जाय या दूसरे शब्दों में सूर्य चंद्रमा से ढक जाये तो ऐसी परिस्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं, वर्ष 2023 में सूर्य ग्रहण 2 बार होगा पहला 20 अप्रैल 2023 को और दूसरा 14 अक्टूबर 2023 को. 20 अप्रैल 2023 को सूर्य ग्रहण का प्रभाव किन मूलांक वालों के लिए शुभ रहेगा जानते हैं प्रसिद्ध न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से.
20 अप्रैल 2023 को सूर्य ग्रहण सुबह 7:04 से दोपहर 12:29 तक रहेगा .यानी कुल 5 घंटे 24 मिनट तक की समय अवधि होगी, भारत मे सूर्य ग्रहण का प्रभाव कम रहेगा लेकिन फिर भी कुछ मूलांक के लिए ये ग्रहण फायदेमंद रहेगा.
इन मूलांक के लोगों के लिए अच्छा रहेगा सूर्य ग्रहण
मूलांक 1(जन्म तिथि 1,10,19,28)
जिन लोगों का मूलांक 1 है उनके लिए सूर्य ग्रहण खुशियों की बरसात कराने वाला है, आय के स्रोत बढ़ेंगे, रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
खास बात ये है कि वर्ष 2023 में मूलांक 1 वालों के भाग्य के दरवाजे इस सूर्य ग्रहण के बाद खुल जाएंगे. जिन व्यक्तियों की शादी की बात हो तो रही थी लेकिन साकार रूप नहीं हो पा रहा था उनके लिए खुशखबरी है कि अब उन व्यक्तियों की शादी की बात पक्की होगी और ये वर्ष उत्तम बीतेगा.
मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)
मूलांक 2 वालों के लिए भी ग्रहण शुभ फल देने वाला है ,इनके लिए कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, किसी का अगर लोन चल रहा है और अभी तक उसको पूरी तरह चुका नहीं पा रहे हैं तो मूलांक 2 वाले इस सूर्य ग्रहण के बाद लोन को किसी चामत्कारिक रूप से चुका पाने में सक्षम होंगे. कुल मिलाकर मूलांक 2 वालों के लिए धन संबंधी परेशानियां खत्म होने वाली है.
मूलांक 3 (जन्म तिथि 3,12,21,30)
मूलांक 3 वालों के लिए भी सफलता के द्वार इस ग्रहण के बाद खुलने वाले हैं इन्हे शिक्षा क्षेत्र मे सफलता ज्यादा प्राप्त होगी और मित्र संबंध में भी सफलता मिलेगी, नए दोस्त बनने का योग है.
मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)
मूलांक 6 वालों के लिए किसी करिश्मा से कम नहीं रहेगा ये सूर्य ग्रहण, इन्हें ख्याति प्राप्त होगी, जो काम लंबे समय से अटक रहा था वो काम पूरा होगा, यात्रा का योग बनेगा धन की बचत के साथ-साथ ,धन का बड़ा निवेश का भी योग है.
कुल मिलाकर बात करें तो मूलांक 1,2,3 और 6 मूलांक वालों के लिए अमृत सी कृपा बरसायेगा 20 अप्रैल 2023 का सूर्य ग्रहण.
Akshaya Tritiya 2023: 125 साल बाद अक्षय तृतीया पर पंचग्रही योग, इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)