Numerology: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं. पुतिन आजकल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से मुलाकात की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुतिन की सफलता के पीछे उनके मूलांक का खास महत्व है. व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था. अंक ज्योतिष के मुताबिक पुतिन का मूलांक 7 है. आइए जानते हैं कि किस तरह ये मूलांक पुतिन को बेहद खास और मजबूत नेता बनाता है.
पुतिन के मूलांक की खास बातें
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 होगा. मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है. कुछ लोग इसे चंद्रमा का अंक भी मानते हैं. मूलांक 7 वाले लोग मौलिक, स्वतंत्र विचार-शक्ति और असामान्य व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. यह लोग कभी भी शांति से नहीं बैठते हैं और हमेशा इनके दिमाग में कुछ ना कुछ चलता रहता है. इस मूलांक के लोग हमेशा बदलाव और यात्रा के लिए उत्सुक रहते हैं. इनकी कल्पनाशक्ति तीव्र होती हैं.
निडरता और आत्मविश्वास दिलाता है सफलता
मूलांक 7 के लोगों में अभिव्यक्ति की अच्छी क्षमता होती हैं. यह लोग एक बाद जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. स्वभाव से यह लोग बेहद निडर होते हैं और अपनी बात को साफ-साफ दूसरों के सामने रखते हैं. इन लोगों मे प्रबल का आत्मविश्वास होता हैं. हालांकि इस मूलांक के लोग हर छोटी बात को राई का पहाड़ बना देते हैं. इन लोगों की शिक्षा का स्तर काफी अच्छा होता है. यह लोग बहुत खोजी प्रवृत्ति के होते हैं जिसकी वजह से इन्हें सफलता मिलती है.
कम लोगों से होती है दोस्ती
मूलांक 7 वालों के अपने भाई-बहनों के साथ तो व्यवहार अच्छा होता है लेकिन इनके मित्रों की संख्या ज्यादा नहीं होती है. इनके जितने भी दोस्त होते हैं वो इन्ही की तरह बुद्धिजीवी होते हैं. इनकी मित्रता स्थायी नहीं रहती है इसलिए इनके स्थायी मित्र कम ही होते हैं. 1,2,3, 5, 6, 7 और 9 मूलांक के लोगों से इनकी ज्यादा पटती है. इनके प्रेम सम्बन्ध भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं. हालांकि इनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता हैं. स्वास्थ्य की बात की जाय तो मूलांक 7 वाले सामान्तः मानसिक रोगों और कमजोरी से पीड़ित होते हैं.
ये भी पढ़ें
धन बरसाता है घर में रखा ये खास पौधा, रुपए-पैसों की नहीं होती कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.