Numerology Weekly Horoscope: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला सप्ताह कुछ मूलांक वालों के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस सप्ताह कुछ मूलांक वालों को जीवन के हर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. कुछ मूलांक वालों के जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती है. अंक ज्योतिष राशिफल से जानते हैं कि इस सप्ताह किन राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. 


मूलांक 3 (Numerology Numer 3)


अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा. मूलांक 3 वालों को इस सप्ताह कुछ खास परिणाम नहीं मिलेंगे. आपको कार्यों में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस मूलांक वाले इस सप्ताह अपने बढ़े खर्चों से परेशान रहेंगे. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं. साथी के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. इस मूलांक के छात्रों को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.



मूलांक 6 (Numerology Numer 6)


किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे हुए लोगों का मूलांक 6 होता है. इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको काम में लापरवाही की वजह से नुकसान उठाना पड़ेगा. इन मूलांक वालों को कई नकारात्‍मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. मूलांक 6 वाले जातकों पर इस सप्ताह काम का बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ आपकी तकरार बढ़ सकती है. छात्रों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है. 


मूलांक 9 (Numerology Numer 8)


अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा. मूलांक 9 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है. इस सप्ताह आपको कार्यों में अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. काम में व्यस्तता की वजह से आप अपने परिवार के साथ कम समय बिता पाएंगे. आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. आपका काफी समय बर्बाद हो सकता है. नौकरी में असंतुष्‍टी महसूस कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


ज्येष्ठा नक्षत्र में हुई सूर्य मंगल की युति इन राशियों के लिए बेहद फलदायी, बढ़ेगा मान-सम्मान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.