Weekly Numerology Predictions: अंक शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है.अपनी जन्म तिथि के आधार पर हम अपना मूलांक जान सकते हैं. नए साप्ताह की शुरूआत हो रही है. 06 मई से 12 मई तक चलने वाला यह सप्ताह इन 3 मूलांक वालों के लिए रहेगा बहुत लकी. यहां पढ़ें इस सप्ताह के लंकी नंबर.
1 मूलांक (Mulank 1)
1 मूलांक वालों के लिए यह सप्ताह शानदार साबित होने वाला है. जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उन लोगों का कॉन्फिडेंस इस वीक शानदार रहेगा. अपने काम को आप अच्छे ढंग से पूरा कर पाएंगे. इस वीक आप ट्रैवल बहुत करेंगे. लव रिलेशन में पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड कर पाएंगे, जिससे आपका रिलेशन औप मजबूत होगा. स्टूडेंट्स अपने गोल को पूरा करेंगे. अगर आप बिजनेस करते हैं तो इस वीक आपके प्रॉफिट मार्जिन बढ़ेंगे.
टिप ऑफ दा वीक- 'ॐ आदित्याय नमः' का जाप रोज 108 बार करें.
2 मूलांक (Mulank 2)
जिन लोगों का मूलांक 2 है यानि जिनका डन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है उन लोगों के लिए सप्ताह शानदार रहेगा. इस वीक आप पॉजीटिव रहेंगे और अुने काम को शानदार तरह से पूरा करेंगे. पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस वीक किसी एग्जम की तैयारी में लग सकते हैं. करियर में आपको इस वीक शानदार चांस मिलेंगे. आपके हार्ड वर्क का रिजल्ट आपको जरुर नजर आएगा, आपका प्रमोशन हो सकता है.
टिप ऑफ दा वीक- सोमवार के दिन यज्ञ-हवन करें चंद्रमा के लिए.
5 मूलांक (Mulank 5)
जिन लोगों का मूलांक 5 हैं उन लोगों के लिए आने वाला वीक सक्सेस लेकर आएगा. अगर आपका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो उन लोगों को इस सप्ताह प्यार में कामयाबी मिलेगी. आप सातवें आसमान पर होंगे. लव पार्टनर के साथ बेहतर ताल-मेल रहेगा. पढ़ाई में स्टूडेंट्स अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे. वर्कप्लेस पर आपका काम बढ़िया रहेगा. इस सप्ताह आपको नए नौकरी ज्वांइन करने के चांस भी मिल सकते हैं. बिजनेस के लिहाज से भी यह वीक बढ़िया रहेगा.
टिप ऑफ दा वीक- रोज़ 41 बार "ॐ नारायण नम: " मंत्र का जाप करें.
Guru Shukra Yuti 2024: गुरु-शुक्र की युति से इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन, चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.