Weekly Horoscope, Numerology Saptahik Rashifal 2023 08-14 May 2023 : अंक ज्योतिष (Numerology) ज्योतिष विज्ञान की एक महत्त्वपूर्ण शाखा है और अंकों का प्रभाव हमारे दैनिक जीवन  को किसी ना  किसी रूप में प्रभावित करता रहता है, तो आइये जानते हैं Numerology (अंक शास्त्र) के माध्यम से अगले सप्ताह (8 मई से 14 मई तक) किस रूप में अंक हमें प्रभावित करने वाले हैं.


जानेंगे कि किस तरह हमारे दैनिक जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, परिवार और धन संबंध में इसका क्या असर पड़ने वाला है, जानते हैं विख्यात Numerologist(अंक शास्त्री) और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से.



मूलांक 1 (जन्म तिथि 1,10,19,28)


कोई भी राज्य बगैर राजा या नेतृत्व के नही चल सकता राज्य को सम्हालने के लिए वही व्यक्ति योग्य होता है जिसमें नेतृत्व क्षमता कूट-कूट कर भरी हो और मूलांक 1 वाले जन्मजात राजा होते हैं क्योंकि उनको नेतृत्व करने की शक्ति बचपन से ही ईश्वर की विशेष कृपा से प्राप्त होती है. इस सप्ताह मूलांक 1 वालों की शुरुआत बहुत अच्छी नही कह सकते, कुछ उलझनो के साथ समय बिताएंगे यानी 8 और 9 तारीख इनके लिए बहुत खास नही रहने वाली बल्कि कोई बड़े खर्च की आहट से  आप परेशान हो सकते हैं ,लेकिन आखिर आप मूलांक 1 वाले हैं इसलिए मन में चल रही उलझनो  से निपटना आपको आता है और यही कारण है कि आगे के पांचों दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, मन खुश रहेगा, कामकाज में परिश्रम करेंगे  परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, कोई शुभ समाचार 13 तारीख के बाद आपको मिल सकता है.
स्वास्थ्य के लिहाज से समय अच्छा है यदि 1 मूलांक वाले पहले से कोई रेगुलर दवा ले रहे हैं तो उनके स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा ,कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 75% अच्छा गुजरने वाला है


मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)


ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को उपग्रह नही बल्कि ग्रह माना जाता है, ( जबकि  स्कूल/कॉलेज में हम लोग पढ़ते आए हैं कि  ग्रह वो है जो सूर्य के चक्कर काटता है और उपग्रह वो है जो किसी ग्रह के चारों तरफ चक्कर काटता है, इस लिहाज  से चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर काटता है तो वो उपग्रह  हुआ, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा  एक ग्रह है )चूंकि बात चंद्रमा की चल रही है तो आपको बताते चलें कि चंद्रमा सूर्य के बाद सबसे ज्यादा चमकने वाला ग्रह है , जहाँ सूर्य राजा है तो वहीँ चंद्रमा रानी  इसलिए  सूर्य के बाद सबसे ज्यादा महत्व रखने वाला ग्रह चंद्रमा ही है और आपको ये भी बता दे कि मूलांक 2 वालों को जीवन में अपनी माता और  अच्छे मित्रों का साथ खूब मिलता है इसलिये ये मूलांक जन्मजात भाग्यशाली माने जाते हैं.


अब बात करते हैं कि कैसा रहने वाला है इनका ये सप्ताह, मूलांक 2 वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है ,उत्साहित रहेंगे ,अपने कामकाज में परिश्रम करेंगे इसलिये ऑफिस में इनके काम की तारीफ भी होगी जिससे मन आपका अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य सम्बंधित कोई समस्या नही आएगी इसका मतलब यह हुआ कि ये सप्ताह आपका उत्तम रहने वाला है. धन की बचत में ज्यादा ध्यान देंगे इस पूरे सप्ताह में सिर्फ 8 तारीख ही ऐसी रहेगी जब आप किसी बात पर तनाव में रहेंगे. लेकिन आपकी भावनायें चाँदनी सी चमक वाली है इसलिये इस तनाव की समय सीमा भी क्षणिक होगी, कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 90% अच्छा रहेगा.


मूलांक 3(जन्म तिथि 3,12,21,30)


"गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पांय "कबीर दास का ये पद आप भी पढ़े होंगे, मतलब ईश्वर तक पहुंचाने वाला गुरु ही होता है इसलिये गुरु का स्थान सबसे पहले आता है, और आपको  बताते चलें कि मूलांक 3 वालों पर देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की विशेष कृपा होती है इसलिए बड़ी से बड़ी परेशानी का हल चुटकियों में निकाल लेते हैं अक्सर आप पाएंगे कि मूलांक 3 वाले शिक्षा के क्षेत्र में, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जमीन सम्बन्धित काम में, बैंकिंग के काम मे ज्यादा सफलता पाते हैं. 


अब बात करते हैं कि मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहने वाला है यह सप्ताह, मूलांक 3 वालो के लिए ये सप्ताह मिश्रित रहेगा 8 और 9 तारीख में व्यर्थ की परेशानी ज्यादा रहेगी कोई अनचाही बात आपको परेशान कर सकती है 14 तारीख में  यात्रा का योग बन सकता है या यात्रा की योजना में आप धन खर्च करेंगे इसके अलावा बाकी दिन उत्साहपूर्ण रहेंगे, परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.


मूलांक 4(जन्म तिथि 4,13,22,31)


मूलांक 4 का संबंध राहु से है ,राहु यानी सिर और सिर का मतलब दिमाग, मतलब साफ़ है जिन लोगों का मूलांक 4 है तो वे दिमाग का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करेंगे, राजनीति ,तकनीकी और मीडिया के क्षेत्र में सफ़लता के झंडे गाड़ते है. राहु के लिए कई लोगों के मन में भ्रांतियां है कि अगर किसी व्यक्ति का राहु वाला मूलांक है तो वो खराब ही होगा ,नशा करेगा, हर काम अड़चनों वाला होगा जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है राहु वाले यानी 4 मूलांक वाले  बहुत ईमानदार ,परिश्रमी, परिवार को खूब इज्जत दिलाने वाले होते हैं साथ में भाग्यशाली भी बहुत होते हैं.


अब बात करते हैं कि मूलांक 4  वालों के लिए कैसा रहने वाला है ये सप्ताह 8 से लेकर 10 तारीख तक धन खर्च बढ़ेगा ,कपड़ों या फिर किसी महंगी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, भविष्य के लिए कोई योजना भी बनायी जाएगी, 12 से 14 के बीच में कोई अच्छी सूचना मिल सकती है, ऑफिस के कामकाज में मन लगेगा और सप्ताह के आखिरी 3 दिन उत्साहित रहेंगे, कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 60% सकारात्मक रहेगा.


मूलांक 5(जन्म तिथि 5,14,23)


अंक शास्त्र में 9 ग्रह होते हैं सभी महत्त्वपूर्ण हैं कोई राजा है कोई रानी तो कोई अंक गुरु का भी होता है इसी तरह अंक शास्त्र में राजकुमार भी होता है मूलांक 5 वालों को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है जो बुद्ध ग्रह से संबंधित होता है, बुद्ध ग्रह बुद्धि का सूचक है इसे सभी का मित्र ग्रह माना जाता है.


आइए अब जानते हैं कि 5 मूलांक वालों के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है ,आपके लिए 9,10 और 14 तारीख अच्छी नही रहेगी इसमें व्यर्थ की उलझन रहेगी ,कोई  अप्रिय घटना भी घटना सकती है  ,किसी अनचाही यात्रा में भी जाना पड़ सकता है, तेज वाहन ना चलाए या फिर विशेष ध्यान रखें गाड़ी चलाते हुए खास तौर से ऊपर लिखी हुई तारीख में, वैसे ये सप्ताह आपका मिश्रित रहेगा धन आएगा भी और उतना खर्च भी होगा, कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 55% से ज्यादा सकारात्मक रहने वाला है बस संयत होकर इस सप्ताह को निकाले यही मेरा सुझाव है.


Jyeshta Month 2023 Vrat Festival: आज से ज्येष्ठ माह शुरू, जानें वट सावित्री व्रत, शनि जयंती सहित इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)


हमारे सोलर सिस्टम में सूर्य और चंद्रमा के बाद कोई ग्रह चमकता है तो वो शुक्र है इसका मतलब शुक्र ग्रह   सूर्य और चंद्रमा के बाद का एक महत्वपूर्ण प्रभावकारी ग्रह है और जिसका शुक्र मजबूत होगा तो आप यूँ समझिए कि जीवन में सारी सुख सुविधाएँ उनके कदमों में होंगी और अच्छी बात ये है कि मूलांक 6 का संबंध शुक्र ग्रह से होता है, दौलत, शोहरत वाला ये मूलांक है इनके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा जीवन भर किसी ना किसी रूप में बनी रहती है.


आइए अब जानते हैं कि मूलांक 6 वालों का यह सप्ताह कैसा रहेगा, आपके लिए  सप्ताह के शुरू के 2 दिन और अंत के 2 दिन अच्छे हैं लेकिन 11,12 तारीख उलझन वाली रहेगी  इस दौरान आप किसी को पैसे का उधार ना दें, बाहर का खाना ना ही खाएँ तो अच्छा है किसी मित्र या परिचित से तनाव हो सकता है इसके अलावा बाकी दिन आपके अच्छे बीतने वाले हैं धन के स्रोत बढ़ेंगे, आय की सेविंग होगी, घर के सदस्यों के साथ समय अच्छा बिताएंगे कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 75%अच्छा रहेगा.


मूलांक 7 (जन्म तिथि 7,16,25 )


यह ईश्वर की विशेष कृपा वाला अंक है  इसका अर्थ है कि जिनका मूलांक 7 होता है उनके पास आध्यात्मिक शक्ति नैसर्गिक रूप से प्राप्त होती है, लोगों के बिगड़े काम को ठीक करना, किसी की परेशानी को अपनी परेशानी मानकर उसे सही करना आपके मुख्य धर्म है आप संत और योगी रूप में हैं जिस क्षेत्र में आप चले जाएंगे वहां अपनी सफलता के झंडे गाड़ देंगे ऐसा व्यक्तित्व है आपका.


अब बात करते हैं कि 7 मूलांक वालों के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है,  ये पूरा सप्ताह संतुलित रहेगा आय के स्रोत बढ़ेंगे और मान -सम्मान की भी प्राप्ति होगी बहुत धैर्य के साथ आपका ये सप्ताह बीतेगा आपके हुनर की तारीफ होगी, परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा बिताएंगे, घर के लिए  या अपने लिए कोई महँगा सामान खरीद सकते हैं, कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 90% सकारात्मक रहेगा, मन खुश रहेगा और पूरे सप्ताह संतुष्टि का भाव बना रहेगा.



मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26)


न्याय का देवता यानी न्यायाधीश वाला अंक है इसका मतलब है कि जिनका मूलांक 8 होता है वो सही को सही और गलत को गलत कहने से पीछे नही हटते इसीलिए इनके शत्रु ज्यादा होते हैं, लेकिन अगर ये शत्रुता से घबरा जाएं, मुश्किलों से घबरा जाएँ तो कैसे फिर ये मूलांक 8 के कहलाएंगे, मतलब साफ़ है कि इन मूलांक वालों पर शनि महाराज की अतिरिक्त कृपा प्राप्त होती है इसलिये ये अचानक सुर्खियों में आ जाते हैं और समाज में सम्मानित होते हैं, 


आइये अब बात करते हैं इनके इस सप्ताह की कि कैसा होगा ये सप्ताह इनके लिए, 9 और 10 तारीख को छोड़कर सभी दिन इनके अच्छे से गुजरेंगे 9 और 10 को परिवार से जुड़ी कोई बात परेशान कर सकती है, घर में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है,धन का अतिरिक्त खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकता है, किसी परिचित से भी अनबन होने का योग है लेकिन इसके अलावा बाकी दिन आपके बेहतरीन होने वाले हैं, कामकाज में मन लगेगा, परिश्रम करेंगे और सफलता भी मिलेगी, कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 75% सकारात्मक रहेगा


मूलांक 9(जन्म तिथि 9,18,27)


ग्रहों के राजा हैं, रानी हैं, राजकुमार भी हैं यहाँ तक कि गुरु भी हैं आपको जानकर अच्छा लगेगा कि ग्रहों की इस सेना का अपना एक सेनापति भी होता है और वो हैं मंगल देवता इसका मतलब यह हुआ कि मूलांक 9 का संबंध मंगल देव से है जो कि ग्रहों के सेनापति के रूप में स्वीकार किए गए हैं ,सेनापति सेना का वही बन सकता है जिसमे लड़ने की क्षमता हो, बलिदान होने की क्षमता हो , शौर्य कूट कूट कर हो, निडरता,साहस इनके पर्यायवाची हों ,ये सभी गुण मूलांक 9 वालों में होते हैं.


आइए अब जानते हैं कि मूलांक 9 वालों का ये सप्ताह कैसा रहेगा, 13 और 14 तारीख में मन खुश नहीं रहेगा लेकिन ये सप्ताह आपका सपनों के सच होने जैसा रहेगा कोई लंबे समय से अटक रही बात बनेगी, आय के स्रोत बढ़ेंगे और धन बचेगा, परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा बिताएंगे, 13 और 14 को रोड एक्सीडेंट का खतरा हो सकता है इसलिए ट्रैफिक रूल को फॉलो करें  मन आपका अच्छा रहेगा, कोई उपहार प्राप्ति का भी योग है कुल मिलाकर ये सप्ताह आपका अच्छा रहेगा लगभग 90% सकारात्मक समय रहने की उम्मीद है