Weekly Ank Rashifal: इन मूलांक के लोगों को इस हफ्ते होगा फायदा, अंक ज्योतिष से जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope, Numerology 17- 23 April 2023: अंक ज्योतिष के अनुसार, 17 से 23 अप्रैल 2023 का सप्ताह कुछ मूलांकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. आइये जानें अपने मूलांक के बारे में विवेक त्रिपाठी से-
Weekly Horoscope, Numerology Saptahik Rashifal 2023 17-23 April 2023 : अंक ज्योतिष (Numerology) ज्योतिष विज्ञान की एक महत्त्वपूर्ण शाखा है और अंकों का प्रभाव हमारे दैनिक जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता रहता है.
Numerology (अंक शास्त्र) के माध्यम से अगले सप्ताह (17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक) किस रूप में अंक हमें प्रभावित करने वाले हैं,जानेंगे कि किस तरह हमारे दैनिक जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, परिवार और धन संबंध में इसका क्या असर पड़ने वाला है, जानते हैं विख्यात Numerologist (अंक शास्त्री) और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से.
मूलांक 1 (जन्म तिथि 1,10,19,28)
अंकशास्त्र यानी Numerology में सभी अंकों का राजा अंक 1 होता है और 1 नम्बर का संबंध सूर्य से है इसलिये मूलांक 1 वाले राजा की तरह ही जीवन जीना पसंद करते हैं . लेकिन इस सप्ताह मूलांक 1 वाले राजा की तरह नही बल्कि साधक की तरह रहना पसंद करेंगे साधक का मतलब यहाँ ईश्वर के ध्यान या आध्यात्म की तरफ आकर्षित होने से है. इसलिये इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व में नयी तासीर लेकर आयेंगे.
जिससे 1 मूलांक वाले पूरे सप्ताह अपनी खुशी के बहाने ढूंढ ही लेंगे, ये तो बात हो गई राजा और साधक की अब बात करते हैं स्वास्थ्य, धन और परिवार की. मूलांक 1 वालों के लिए शुरू के 4 दिन संघर्ष से सफ़लता का समय है लेकिन अंतिम 3 दिन इस सप्ताह के सुहाने रहने वाले हैं. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, आय के स्रोत बढ़ेंगे, कोई शुभ समाचार मिलेगा जो आपकी ईश्वर के प्रति आस्था को और बढ़ायेगा.
मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)
अंकशास्त्र में चंद्रमा के प्रभाव और उसकी शक्ति को सूर्य के बाद का स्थान प्राप्त है यानी गुणों में सूर्य के बाद चंद्रमा की जगह है और चंद्रमा का संबंध मूलांक 2 से है, चंद्रमा संपत्ति, माता, और सुख का कारक है इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति का मूलांक 2 है वो येन -केन प्रकारेण ऊपर लिखी 3 बातों में अवश्य ही भाग्यशाली होते हैं. ये तो हो गई आपके नैसर्गिक भाग्य की बात .अब करते हैं इस सप्ताह कैसा रहने वाला है आपका भाग्य, मूलांक 2 वाले इस सप्ताह सपनों के पंख लगाकर बहुत ऊंचाई तक उड़ेगे यानी मन अच्छा रहेगा, खुश रहेंगे,कोई रुका हुआ काम भी पूरा होगा, आर्थिक मामलों मे संतुष्टि उनके सपनों के पंख को और बड़ा करेगी, ऑफिस के कामकाज में परिश्रम करेंगे, परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारने का योग है.
मूलांक 3 (जन्म तिथि 3,12,21,30)
संत कबीर ने एक दोहे से समझाया था कि गुरु और गोविंद में गुरु का स्थान पहले रहता है क्योंकि वही ईश्वर या गोविंद तक पहुंचाने का मार्ग बताता है. यही गुरु भाव के स्वामी मूलांक 3 वाले होते हैं, मूलांक 3 का संबंध ग्रहों के गुरु बृहस्पति देव से होता है, ऐसे लोग अपने परिश्रम से शीर्ष पर तो पहुंचते ही हैं और जीवन में सम्मानित भी खूब होते हैं ये बात इनके व्यक्तित्व को पर्वत जैसा बड़ा बनाती है ये तो हो गई इनके नैसर्गिक गुण की बात अब करते हैं. इस सप्ताह की कि कैसा रहेगा इनका भाग्य .
इस दौरान, मूलांक 3 वाले इस सप्ताह किसी खास व्यक्ति का सहयोग प्राप्त करेंगे, अचानक मित्रों से मिलना भी होगा, कामकाज में मन लगेगा, परिश्रम आपका मूल गुण है जो इस सप्ताह आपको खाली नही बैठने देगा. प्रकृति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा,धर्म में रुचि बढ़ेगी, राजनीति में सक्रिय लोगो के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. नौकरी वाले लोगों के लिए भी उत्तम समय है.
मूलांक 4 (जन्म तिथि 4,13,22,31)
ईश्वर प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई खास गुण जरूर देता है, मानो कि किसी के पास धन दौलत खूब है लेकिन दिमाग कम है तो उसके भाग्य का परिणाम क्या रहेगा हम सब जानते हैं उसके लिए जो एक ज्योतिषी बोलेगा वही आप सब बोलेंगे ये बात मैने यहाँ क्यों कही कुछ तो तुक होगा. जी बिलकुल तुक है और वो यह है कि मूलांक 4 वालों का संबंध मस्तिष्क देवता राहु से होता है. मस्तिष्क देव कहने के पीछे भी कारण है क्योंकि राहु से संबंधित लोग अपनी बुद्धि से बेशुमार धन दौलत कमाते हैं .
अब चाहे उन्हें संपन्नता जन्म से मिली हो या ना मिली हो कहने का मतलब है कि मूलांक 4 वाले दिमाग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हैं. बहुत तरक्की पाते हैं इसलिए मूलांक 4 वालों के लिए यही कहा जाता है कि अपनी किस्मत की लकीर ये खुद खींचते हैं. इसके लिए इन्हें किसी राजा के घर पैदा होने की जरूरत नहीं है. ये तो बात हो गई इनकी जन्म की लकीर की अब बात करते हैं कि इस सप्ताह ये अपनी किस्मत की लकीर में क्या पाएंगे, इस सप्ताह ऊर्जा से भरे रहेंगे, यात्रा की योजना का क्रियान्वयन होगा, लंबी अवधि की यात्रा की योजना साकार होगी. परिवार और संतान सुख भरपूर है संतान की तरफ से कोई बात परेशान कर सकती है लेकिन ये परेशानी पूरे सप्ताह भर मिलने वाली खुशी के आगे बहुत कम है कुल मिलाकर ये सप्ताह आपको आनंदित करेगा.
मूलांक 5 (जन्म तिथि 5,14,23)
इस संपूर्ण पृथ्वी में वो कौन सा मूलांक है जो जीवन में सभी से मित्रवत रहता है ,यश अपने आप मिलता है ,जीवन के समस्त सुख कम उम्र में ही पा जाता है ? ये प्रश्न किया जाय तो उत्तर होगा मूलांक 5 ,यानी मूलांक 5 वाले विशेष गुण प्राप्त किए हुए होते हैं ये तो बात हो गई इनके नैसर्गिक गुण की अब बात करते हैं इस सप्ताह की कैसा रहेगा इनका भाग्य, तो इस सप्ताह की शुरूआत तो अच्छी है.
काम काज में मन लगेगा, शिक्षा क्षेत्र मे सफलता, किसी प्रिय मित्र से लंबे समय बाद मिलना होगा ऑफिस में भी कोई समस्या नही दिखाई दे रही है लेकिन अंतिम 3 दिन 21 से 23 तक कोई समस्या बन सकती है,स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस करेंगे लेकिन खानपान का ध्यान रखने से परेशानी से निश्चित ही निजात मिलेगी
मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)
बहुत कम व्यक्ति ऐसे भाग्यशाली होते हैं जिनका जन्म से ही भाग्य एक कदम आगे चल कर उनके लिए भाग्य के रास्ते बनाता जाता है ऐसी ईश्वरीय कृपा सिर्फ मूलांक 6 वालों को ही प्राप्त होती है .चाँदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाला मुहावरा इन पर सटीक बैठता है ये तो बात हो गई नैसर्गिक कृपा की अब बात करते हैं.
इस सप्ताह इन पर होने वाली कृपा की, ये सप्ताह उल्लास वाला है, खुशियां इंतजार कर रही हैं, परिवार,सन्तान और स्वास्थ्य के लिहाज से इनका यह सप्ताह ईश्वर की कृपा प्राप्त कराने वाला है ,कोई रुका हुआ काम भी चल निकलेगा, महंगी वस्तु पर आपका आजकल मन आया हुआ है उस पर भी ईश्वर आपके लिए भाग्य के दरवाजे खोल रहे हैं, मन की चीज़ पूरी होगी, जो ध्यान देने वाली बात है वो ये है कि खान पान का ध्यान रखें नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं, कुल मिलाकर आपका सप्ताह अच्छा रहेगा.
मूलांक 7 (जन्म तिथि 7,16,25)
क्या कभी आपने सुना है कि वो कौन सा मूलांक है जो ईश्वर को प्रिय है, यूँ तो ईश्वर को सभी प्रिय है लेकिन मूलांक 7 वालों पर ईश्वर की विशेष मेहरबानी होती है ,अब आपके मन मे ये बात आ रही होगी कि कैसे मान लिया जाय कि 7 मूलांक वालों पर भगवान की ज्यादा नजर-ए -इनायत होती है तो बताता चलूं आपको कि मूलांक 7 वालों की आध्यात्मिक शक्ति सभी दूसरे लोगों से कहीं ज्यादा होती है.
इनके सपने सच होते हैं ,जो बोलते हैं वो सटीक हो जाता है कुल मिलाकर पूर्वाभास जबरदस्त होता है जो बगैर ईश्वर की विशेष कृपा के सम्भव ही नही है ये तो बात हो गई इनके नैसर्गिक गुण की अब बात करते हैं इस सप्ताह की कैसा रहेगा इनका ये समय ,मूलांक 7 वालों के लिए ये सप्ताह मिश्रित रहेगा शुरू के 3 दिन अच्छे रहेंगे मन का काम होगा लेकिन अंतिम 4 दिन आपकी बातों का विरोध हो सकता है कोई उलझन हो सकती है, ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी भी बन सकती है कोई शारीरिक परेशानी उभर सकती है कुल मिलाकर ये सप्ताह मीठे के साथ मिर्च का भी स्वाद दिलाएगा.
मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26)
"भय बिन होय न प्रीत " ये एक 5 शब्द का वाक्य इनके पूरे जीवन को चरितार्थ करता है, आप पूछ सकते हैं कि कैसे? तो ध्यान से पढ़िए मूलांक 8 वालों के जीवन में सम्मान लड़कर मिलता है अपने आप चल कर भाग्य इन्हे सम्मान नहीं दिलाएगा, यानी हर जगह सम्मान का संघर्ष इनके मन मस्तिष्क में चलता रहेगा, दिल से बहुत सुन्दर व्यक्तित्व होता है. इन्हे परेशानी रह रह कर मिलेगी. लेकिन बिगड़े घोड़े को चाबुक कब मारनी है ये इन्हे पता होता है और फिर वही घोड़ा इन्हे दरिया पार भी कराता है.
कहने का मतलब है कि इनके साथ अधिकतर लोग डर से जुड़ते हैं इन्हे अपने जीवन से खो ना दें इसलिये इनके मान सम्मान का खासा ख्याल रखते हैं ये तो बात हो गई इनके नैसर्गिक गुण की अब बात करते हैं इस सप्ताह की कैसा रहेगा इनका भाग्य ये सप्ताह इनके लिए मिला जुला रहने वाला है किसी बात को लेकर तनाव में आ सकते हैं, सप्ताह की शुरूआत के 2 दिन ऊर्जा वाले हैं आय का स्रोत बढ़ेगा लेकिन अंतिम 5 दिन भागदौड़ बेवजह की यात्रा का योग दिखा रहा है किसी प्रिय व्यक्ति से मनमुटाव हो सकता है ,जीवन शैली में खर्च बढ़ेगा जो सप्ताह के आखिर में परेशान कर सकता है कुल मिलाकर इस सप्ताह दाल में नमक ज्यादा मिलने वाली है.
मूलांक 9 (जन्म तिथि 9,18,27)
निडरता और न्यायवादी ये दो अलग अलग गुण हैं जिसमें निडरता राहु ग्रह से जुड़ी हुई है वहीँ न्याय वादिता शनि ग्रह से जुड़ी हुई है और ये दोनों गुण अगर किसी 1 ग्रह में है तो वो ग्रह मंगल है यानी मूलांक 9 , इस मूलांक में राहु और शनि ग्रह का मिश्रण पाया जाता है, इसीलिए यह ग्रह सबसे खास है जिसके साथ खड़ा हो जाय उसे विजेता बनाकर खुद पीछे हो जाता है.
इस तरह का विशेष गुण ग्रहों के सेनापति मंगल में ही पाया जाता है, इसीलिए कहा जाता है "जिधर मंगल उधर मंगल ही मंगल " यह तो बात हो गई इनके नैसर्गिक गुण की अब बात करते हैं इस सप्ताह की कैसा रहेगा. इनका ये सप्ताह मूलांक 9 वालों के लिए पहले 4 दिन अच्छे नहीं है किसी बात पर तनाव और विरोध का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अंतिम 3 दिन इस सप्ताह के अच्छे रहेंगे, काम काज में मन लगेगा, पैसे को खर्च कम करेंगे, बैंक या बचत संबंधित काम पर फोकस ज्यादा करेंगे कुल मिलाकर मिश्रित फल वाला ये सप्ताह आपका रहेगा.
ये भी पढ़ें
शनि का ये बीज मंत्र जगाता है सोया भाग्य, चमक जाती है किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.