Weekly Horoscope, Numerology Saptahik Rashifal 2023 24-30 April 2023 : अंक ज्योतिष (Numerology) ज्योतिष विज्ञान की एक महत्त्वपूर्ण शाखा है और अंकों का प्रभाव हमारे दैनिक जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता रहता है.
आइये जानते हैं Numerology (अंक शास्त्र) के माध्यम से अगले सप्ताह (24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक) किस रूप में अंक हमें प्रभावित करने वाले हैं,जानेंगे कि किस तरह हमारे दैनिक जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, परिवार और धन संबंध में इसका क्या असर पड़ने वाला है, जानते हैं विख्यात Numerologist(अंक शास्त्री) और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से.
मूलांक 1(जन्म तिथि 1,10,19,28)
मूलांक 1 वाले बादशाह की तरह अपनी जीवन शैली बना लेने की क्षमता रखते हैं और आप पाएंगे भी कि संसार में अधिकतर इस मूलांक के लोग परिश्रम करके अपना रहन-सहन अपने माता-पिता से बेहतर करते हैं यानी बचपन जिस भी माहौल में बीता हो उससे बेहतर ही उनकी जवानी और प्रौढ़ अवस्था बीतती है.
मूलांक 1 वालों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा बताते हैं आपको ये सप्ताह मिला जुला रहने वाला है, 24 ,25 और 26 तारीख में मन किसी बात को लेकर उदास हो सकता है, कोई काम होने की उम्मीद टूटती नजर आ सकती है, शरीर में दर्द बन सकता है, बेवजह समय बर्बाद होने का अंदेशा है लेकिन 27 से लेकर 30 तक का समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, किसी बड़े अधिकारी या खास मित्र या रिश्तेदार का सहयोग मिलने का पूरा योग है, जो छात्र जीवन में हैं उनकी पढ़ाई भी मिश्रित रहने वाली है इस सप्ताह के अंतिम 3 दिन सफलता के योग छात्रों के लिए बन रहे हैं.
मूलांक 2(जन्म तिथि 2,11,20,29)
मूलांक 2 वालों पर माता की विशेष कृपा होती है वैसे तो माँ अपने सभी बच्चों को बराबर चाहती हैं लेकिन इस मूलांक के लोग परिवार मे माँ का प्यार और आशीर्वाद सबसे ज्यादा पा लेते हैं ये इस मूलांक की खूबसूरती है.
अब बात करते हैं इस सप्ताह की इस सप्ताह शुरू के तीन दिन परिश्रम वाले हैं कामकाज ज्यादा रहेगा, किसी बात को लेकर मन दुःखी हो सकता है कोई बनाई हुई योजना खतरे में पड़ सकती है लेकिन अंतिम 4 दिन बिते हुए 3 दिन पर भारी पड़ने वाले हैं, कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, धन का लाभ होगा, रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. बच्चों के लिए अच्छा समय रहेगा, घर में पढ़ाई की मेज पर क्रीम कलर या सफेद रंग का मेज पोश लगाकर पढ़ाई करें लाभ होगा .
मूलांक 3(जन्म तिथि 3,12,21,30)
कष्ट से बाहर निकालने वाला गुरु होता है फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाला गुरु गुरु यानी बृहस्पति देव होते हैं और मूलांक 3 वालों पर विशेष कृपा करके उनके सिर के ताज जीवन भर बने रहते हैं गुरु की कृपा के चलते ही मूलांक 3 वाले विशाल हृदय, विशाल ज्ञान के भंडार होते हैं.
अब बात करते हैं मूलांक 3 वालों के लिए इस सप्ताह की, कि आखिर कैसा रहने वाला है ये सप्ताह, 24 और 25 तारीख व्यस्त रहेंगे किसी बात पर व्यथित हो सकते हैं ऑफिस में किसी सहयोगी से विवाद भी हो सकता है लेकिन इसके बाद 5 दिन आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, ऊर्जा का संचार रहेगा, परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा बितेगा, महंगा सामान घर आ सकता है उपहार मिलने की संभावना रहेगी कुल मिलाकर आपका ये सप्ताह 75% अच्छा रहने वाला है.
मूलांक 4(जन्म तिथि 4,13,22,31)
अकूत ज्ञान के भंडार के लिए लिए ये मूलांक विख्यात है और ज्ञान कौन सा सिर्फ और सिर्फ व्यावहारिक ज्ञान, अनुभव का ज्ञान,इन्हे किताब में जो भी लिखा है उससे ज्यादा की समझ समय के साथ हो जाती है, नियम अपने लिए नही बल्कि दूसरों के लिए बनाते हैं ऐसा अनोखा व्यक्तित्व मूलांक 4 वालों को प्राप्त होता है.
अब बात करते हैं कि ये सप्ताह आपका कैसा रहेगा,मूलांक 4 वालों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, मन की चीज़ होगी, परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा बिताएंगे, कोई भी चिंता वाली बात इस सप्ताह आपके सप्ताह को खराब नही होने देगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कोई भविष्य की योजना आपके सप्ताह में खुशियाँ बनकर आएगी, कुल मिलाकर ये सप्ताह उत्तम रहेगा और आप पूरे वक्त एनर्जी से भरे रहेंगे.
मूलांक 5 (जन्म तिथि 5,14,23)
मूलांक 5 का संबंध बुद्धि के देवता बुद्ध ग्रह से है जिन्हे ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है एक खास बात इस मूलांक वालों को सबसे अधिक गुणी बनाती है और वो यह है कि इनका कोई शत्रु जीवन में नही होता जितने लोग इनके संपर्क में आते हैं वे सभी मित्र के रूप में जुड़ जाते हैं ,बहुत ही बेहतरीन व्यक्तित्व के मालिक मूलांक 5 वाले होते हैं.
अब बात करते हैं कि इनका ये सप्ताह कैसा रहने वाला है मूलांक 5 वाले सप्ताह के शुरू में यानी 24 और 25 तारीख को थोड़ा चिंतित हो सकते हैं ऑफिस में किसी बात को लेकर ,लेकिन आप इस चिंता से ज्यादा देर तक ग्रसित नही होने वाले सप्ताह के आखिरी में किसी सहयोगी का साथ भी मिलेगा, कोई कर्ज संबंधी लाभ भी प्राप्त होगा, खर्च सीमित रहेगा और किसी पुराने मित्र से आपका मिलना हो सकता है जो आपके सप्ताह को सुखांत बना देगा, कुल मिलाकर आपका सप्ताह अच्छा बना रहेगा.
मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)
सिर्फ सौंदर्य और माँ लक्ष्मी की कृपा के लिए ही ये मूलांक नही जाना जाता है बल्कि भरोसा, विश्वसनीयता, समर्पण, अपने पार्टनर के लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने का हुनर रखने के लिए भी ये मूलांक जाना जाता है,ये सभी खूबसूरत बातें इन मूलांक वालों के व्यक्तित्व को और भी खूबसूरत बना देती है.
अब बात करते हैं इस सप्ताह मूलांक 6 वालों के लिए कैसा रहने वाला है, सप्ताह के शुरू के 4 दिन आपके भाग्य को और सशक्त करेंगे कुछ अच्छी सूचना मिलेगी , परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा बीतेगा, पार्टनर को इम्प्रेस करेंगे, कोई महंगी वस्तु आपके घर की शोभा को बढ़ाने वाली है ,लेकिन अंतिम 3 दिन आपके लिए थोड़ा परेशान करने वाले हो सकते हैं, ऑफिस में मन नही लगेगा कोई तनाव मिल सकता है, खान पान में जरूर ध्यान दे, सेहत भी खराब हो सकती है इसलिये आपका ये सप्ताह मिला जुला रहेगा.
मूलांक 7 (जन्म तिथि 7,16,25)
आधुनिकता और आध्यात्मिकता का संगम ये मूलांक है ये बेहतरीन बात किसी और मूलांक को नसीब नही है ,इस मूलांक के लोग मेहनती होते हैं और जीरो से शुरू करके शिखर तक पहुँच जाते हैं. अब बात करते हैं कि ये सप्ताह आपका कैसा रहेगा इस सप्ताह आपका भाग्य चमकेगा,सूर्य की किरणें इस सप्ताह आप पर ज्यादा मेहरबानी करेंगी, इसका मतलब यह हुआ कि आपकी काबिलियत की ख्याति बढ़ने वाली है, आपकी खासियत की चर्चा आपके मित्रों के अलावा आपके शत्रु भी करेंगे, धन का स्रोत बढ़ेगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा, अपने खास लोगों के साथ ये सप्ताह आपका व्यतीत होगा, कुल मिलाकर ये सप्ताह आपके लिए बेह्तरीन होने वाला है.
मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26)
" दोस्तों के दोस्त और दुश्मनों के दुश्मन "ये कहावत आप सबने कई बार सुनी होगी लेकिन अगर कोई इस कहावत को चरितार्थ करता है तो वो मूलांक 8 वाले व्यक्ति होते हैं, मूलांक 8 का संबंध शनि ग्रह से संबंधित होता है, अधिकतर मूलांक 8 के लिए लोगों में गलत धारणा है कि इनका सम्बंध शनि ग्रह से है तो ये ग्रह हर अच्छे काम में ग्रहण लगा देगा जबकि ऐसा बिलकुल भी नही है, अधिकतर ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि शनि का मजबूत होना जीवन में शुभ फल देता है.
अब बात करते हैं मूलांक 8 वालों के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है ,मूलांक 8 वालों के लिए सिर्फ 2 दिन ही परेशान करने वाले हो सकते हैं 28 और 29 तारीख , इन दिनों व्यर्थ की चिंता होगी, पैसा ज्यादा खर्च होगा, उलझन बनेगी, लेकिन बाकी के दिन बेहतरीन व्यतीत होंगे,लंबी यात्रा का योग है, मान सम्मान प्राप्त होगा, कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होगा. कुल मिलाकर ये सप्ताह आपका अच्छा ही रहेगा.
मूलांक 9 (जन्म तिथि 9,18,27)
मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह से है इस मूलांक वालों की एक खास बात होती है इनकी संवेदनशीलता यानी इनका सेंसिटिव होना ही इन्हे सभी का प्रिय बनाता है साथ ही आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए किसी भी सीमा तक जाने की ऊर्जा इन्हे विशेष बनाती है .
अब बात करते हैं कि ये सप्ताह आपका कैसा रहेगा तो बताते चलें कि ये सप्ताह आपका मिश्रित रहेगा कुछ दिन जिनकी तारीख है 26, 27,और 30 अप्रैल इन दिनों आपको व्यर्थ की परेशानी हो सकती है, भागदौड़ ज्यादा रहेगी, जमा धन खर्च हो सकता है लेकिन इसके अलावा बाकी के दिन आपके अच्छे व्यतीत होने वाले हैं, परिवार के सदस्यों के साथ समय अच्छा बिताएंगे, कामकाज में मन लगेगा, धर्म और अध्यात्म से भी जुड़ाव महसूस करेंगे, कुल मिलाकर ये सप्ताह आपका मिश्रित रहेगा.