Weekly Numerology Horoscope: इस वीक इन अंक वालो की खुल जाएगी किस्मत, पूरे सप्ताह गिनेगें नोट!
Ank Jyotish: आज से नए सप्ताह (Week) की शुरुआत हो गई है. अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार इन 5 मूलांक वालों के लिए नया सप्ताह शानदार रहने वाला है.
![Weekly Numerology Horoscope: इस वीक इन अंक वालो की खुल जाएगी किस्मत, पूरे सप्ताह गिनेगें नोट! Weekly Numerology Horoscope 3 9 June 2024 these numbers people will shine they will count money the whole week Weekly Numerology Horoscope: इस वीक इन अंक वालो की खुल जाएगी किस्मत, पूरे सप्ताह गिनेगें नोट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/0919cd779fac1bf10d130ed7cdc07dad1717399095859660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार जानें किन मूलांक वालों के लिए नया सप्ताह शानदार रहने वाला है. कौन से हैं वो लकी मूलांक जिनका इस सप्ताह होगा भाग्योदय. मूलांक (Mulank) के अनुसार जानें कैसे रहेगा नया सप्ताह आपके लव, करियर और हेल्थ के लिए, पढ़ें अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (Ank Jyotish Weekly Horoscope).
मूलांक 1 (Mulank 1)-
मूलांक 1 वालों के लिए नया सप्ताह अच्छा रहेगा. फैमली के साथ समय बिताएंगे. लव पार्टनर के साथ आपका तालमेल शानदार रहेगा, गुड टाइम स्पेंड करेंगे. अपनी जॉब करते हैं तो आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा, बॉस आपसे खुश रहेंगे.पार्टनरशिप में नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए शुभ रहेगा. इस वीक आप जोश और उत्साह से भरपूर महसूस करेंगे.
उपाय- रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.
मूलांक 3 (Mulank 3)-
मूलांक 3 वालों के लिए नया वीक शुभ रहेगा. आप अपनी लव फिलिंग्स को पार्टनर से बयां कर सकते हैं. इस वीक आपको जॉब में नया अवसर मिल सकता है, जिससे आप खुश रहेंगे. नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको अच्छा मुनाफा होगा.
उपाय- रोज 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 5 (Mulank 5)-
मूलांक 5 वालों के लिए नया सप्ताह शुभ साबित होगा. इस वीक आपके लव रिलेशन में मधुरता आएगी. लव रिलेशन स्ट्रांग होंगे. अपने करियर और बिजनेस में आप बहुत जोश के साथ काम करेंगे.हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें, बाहर का खाना कम खाएं, वॉक करें.
उपाय- रोज 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 6 (Mulank 6)-
मूलांक 6 वालों के लिए नया सप्ताह शानदार रहने वाला है. इस वीक आपके लव पार्टनर के साथ शानदार तालमेल रहेगा. इस वीक नौकरी के ऑफर आपको मिल सकते हैं. पॉजीटिव रहें, हर काम को लिए सकारात्मक अप्रोच रखें. बिजनेस करते हैं तो इस वीक बड़ी डील कर सकते हैं.
उपाय- रोज 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.
Shani Vakri 2024: जून में इन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने आ रहे शनि देव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)