Weekly Numerology Horoscope 12-18 August 2024: अंक ज्योतिष के अनुसार अगस्त (August 2024) के तीसरे सप्ताह में किन मूलांक (Mulank) वालों का भाग्य चमक सकता है. जानें अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) से इस सप्ताह के लकी मूलांक (Weekly Horoscope in Hindi)-


मूलांक 1 (Mulank 1)- 


जिन लोगों का जन्म किसी माह की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 1.मूलांक वालों के लिए नया वीक बेहतरीन अवसर लेकर आएगा. इस दौरान आप जॉब और बिजनेस में तरक्की करेंगे और अपने सपनों को पूरा करेंगे. आप अपने डिसीजन पर डटे रहेंगे और उनको पूरा करेंगे.


उपाय- प्रतिदिन आदित्य हृदयम का पाठ करें.


मूलांक 2 (Mulank 2) -


जिन लोगों का जन्म किसी माह की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 2.मूलांक 2 वालों का यह सप्ताह शानदार रहेगा. इस सप्ताह आप ट्रैवल कर सकते हैं. आप अपने शानदार काम से अपनी चमक बिखेर पाएंगे. स्टूडेंट्स का पढ़ाई में प्रदर्शन शानदार रहेगा.


उपाय- प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें.


मूलांक 3 (Mulank 3)-


जिन लोगों का जन्म किसी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 3. मूलांक 3 वालों इस वीक अपने लव पार्टनर से अपने दिल की बात कह सकते हैं, जॉब और वर्कप्लेस पर आपका शानदार प्रदर्शन रहेगा. आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए मल्टी लेवल काम कर सकते हैं.


उपाय-  प्रतिदिन “ॐ बृहस्पतये नमः” का 21 बार जाप करें.


मूलांक 5 (Mulank 5)-


जिन लोगों का जन्म किसी माह की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है, उन लोगों का मूलांक है 5. आप इस वीक अपने लव पार्टनर का दिल जीत सकते हैं. बिजनेस और जॉब दोनों क्षेत्रों में ही लाभ की प्राप्ति होगी.


उपाय- प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.


मूलांक 9 (Mulank 9)-


जिन लोगों का जन्म किसी माह की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 9. यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा. आप लव रिलेशन पहले से ज्यादा मजबूत होंगे. यह वीक आपके लिए नौकरी के नए अवसर लेकर आएगा.


उपाय- प्रतिदिन “ॐ भूमि पुत्राय नमः” का 27 बार जाप करें.


Tarot Card Reading Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें कैसा रहेगा आपका 13 अगस्त का दिन, 12 राशियों का पढ़ें राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.