Weekly Numerology Horoscope: नए वीक में इन मूलांक वालों करियर और बिजनेस में मिलेगी शानदार ग्रोथ
Weekly Numerology Predictions: नया सप्ताह इन मूलांक वालों के करियर और जॉब के लिए रहेगा बहुत बढ़िया. सफलता आएगी आपके द्वार हो जाएंगे कामयाब, जानें कौन से हैं वो लकी मूलांक.
![Weekly Numerology Horoscope: नए वीक में इन मूलांक वालों करियर और बिजनेस में मिलेगी शानदार ग्रोथ Weekly Numerology Horoscope lucky Mulank or radix 27 May to 02 June 2024 growth in business and career Weekly Numerology Horoscope: नए वीक में इन मूलांक वालों करियर और बिजनेस में मिलेगी शानदार ग्रोथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/a9cdde6435529a7487a7cc28d9c2bbb61716611281362660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Numerology Predictions: जल्द ही नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. 27 मई से शुरु होने वाला नया वीक इन 5 मूलांक वालों के लिए जॉब और करियर के लिए रहेगा शानदार, इन मूलांक वालों के बनेंगे सभी काम सफलता आएगी इनके द्वार.जानें इस वीक के लकी मूलांक.
मूलांक 1 (Mulank 1)-
अगर आपका जन्म किसी माह के 1, 10,19 या 28 को हुआ है तो यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहें है उनके लिए सप्ताह शानदार रहेगा. बिजनेस करने वालों को शानदार मुनाफा हाथ लगेगा. साथ ही आप बिजनेस में नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी रहेगी.
मूलांक 3 (Mulank 3)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 3,12, 21 या 30 को हुआ है तो आप लोगों का मूलांक है 3. इस सप्ताह आप जॉब में एक नई पोजीशन अचीव करेंगे. आप अपनी क्षमता को सबसे सामने बहुत शानदार तरह से रख पाएंगे. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आप और नए काम की शुरुआत करने की सोच सकते है, जो आपके लिए लाभराकी है.
मूलांक 4 (Mulank 4)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 4,13 या 22 को हुआ है उन लोगों को इस सप्ताह नई नौकरी का
ऑफर आ सकता है. जॉब में प्रमोशन मिलने की स्थिति भी बन सकती है. आपके सीनियर आपके काम से सहमत होंगे, बिजनेस करते हैं तो आपको पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा.
मूलांक 5 (Mulank 5)-
अगर आपका जन्म किसी माह की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है तो आपको इस सप्ताह शानदार रिजल्ट मिल सकते हैं. आपके काम की तारीफ होगी. बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा. अपने काम में आप नए योजना से काम करेंगे जो आपको आगे तक लेकर जाएगा. अपने काम में अपना मन लगाएं.
मूलांक 6 (Mulank 6)-
अगर आपका जन्म किसी माह की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपके लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. आप इस सप्ताह विदेश ट्रैवल कर सकते हैं, जहां आपको अपने काम के लिए सम्मानित किया जाएगा. बिजनेस करते हैं तो इस वीक आपको नए चांस मिलेंगे, जिससे आप आगे बढ़ सकें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)