Weekly Numerology Predictions: नए सप्ताह आज से शुरु हो गया है.  10 जून से शुरु होने वाला सप्ताह इन मूलांक वालों के लिए शानदार साबित होगा. जानें अंक ज्योतिष के अनुसार किन मूलांक वालों की चमकेगी किस्मत.


मूलांक 1 (Mulank 1)-
मूलांक 1 वालों के लिए नया सप्ताह शानदार रहेगा. इस वीक अगर आप लव रिलेशन में हैं तो पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कदम उठा सकते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी से जुड़े हैं तो आपके लिए बेहतक विकल्प आएंगे. बिजनेस में नए पार्टनर को शामिल कर सकते हैं.कुल मिलाकर आपके लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा.


उपाय- मंगलवार के दिन यज्ञ-हवन करें.


मूलांक 3 (Mulank 3)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 3, 12, 21 या 30 को हुआ है उनका मूलांक 3 है. आपके लव रिलेशन में सुख-शांति बनी रहेगी.जॉब में कड़ी मेहनत आपको शानदार रिजल्ट दे सकती है. नेटवर्किंग का काम आपको सफलता दिलाएगा. हेल्थ अच्छी रहेगी, जिस वजह से आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे. 


उपाय-रोज 21 बार ‘ॐ  बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें.


मूलांक 4 (Mulank 4)-


जिन लोगों का जन्म किसी माह के 4, 13, 22 या 31 को हुआ है. उन लोगों के लिए नया सप्ताह लव के मामले में अच्छा रहेगा. आपका रिश्ता और मजबूत होगा. रिश्ते में खुशियां आएगी. हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें. वॉक करें और जागरुक रहें. इस वीक आप के सिलसिले में आप बिजी रहेंगे जिससे आपको लाभ भी मिलेगा. कुल मिलाकर आपाक वीक अच्छा रहेगा.


उपाय- रोज 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें.


मूलांक 5 (Mulank 5)-


जिन लोगों का जन्म किसी माह के 5, 14, 23 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 5. इन लोगों के लिए नया वीक उत्साह से भरपूर रहने वाला है. इस वीक आपके रिश्ते शानदार रहेंगे. आप अपनी फैमली को पूरा समय देंगे. बिजनेस करते हैं तो नए कॉन्ट्रेक्ट आपकेहाथ लगेंगे. सेहत को लेकर किसी बात का दृढ़ निश्चिय कर सकते हैं.


उपाय -रोज 41 बार ‘ॐ  नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें.


मूलांक 6 (Mulank 6)-


मूलांक 6 वालों के लिए नया सप्ताह अच्छा रहेगा. जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6, 15 या 24 को हुआ है उन लोगों के रिश्तों में पिछले सप्ताह के मुकाबले सुधार आएगा. जॉब करते हैं तो आपको वर्कप्लेस पर कड़ी मेहनत के लिए नाम और मान-सम्‍मान मिलेगा.


उपाय- रोज 33 बार ‘ॐ  शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.


ये भी पढ़ें: PM Modi Oath: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनें देश के प्रधानमंत्री, इन शुभ योग-नक्षत्र में ली पीएम पद की शपथ



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.