Pushya Nakshatra 2022: कार, बाइक, गोल्ड खरीदने के लिए आज का दिन है उत्तम, पुष्य नक्षत्र का बना है शुभ संयोग
Pushya Nakshatra 2022: 18 अक्टूबर 2022 का दिन धार्मिक दृष्टि विशेष है.इस दिन पंचांग (Panchang Today) के अनुसार पुष्य नक्षत्र रहेगा. इस दिन खरीदारी का विशेष संयोग भी बना हुआ है.
Pushya Nakshatra 2022: आज धनतेरस (Dhanteras 2022) और दिवाली (Diwali 2022) से पहले खरीदारी का एक विशेष संयोग बना है. पंचांग (Panchang Today) के अनुसार 18 अक्टूबर 2022, मंगलवार को कार्तिक मास (Kartik 2022) की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बना हुआ है. पौराणिक ग्रंथों में पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ नक्षत्रों में से एक माना गया है. पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का अधिपति कहा गया है.
मान्यता है कि शुभ कार्य करने के लिए पुष्य नक्षत्र सबसे शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र के बारे में ये माना जाता है कि शुभ कार्य करने के लिए इस नक्षत्र में पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यही वजह है कि पुष्य नक्षत्र का लोग इंतजार करते हैं. पंचांग के अनुसार मंगलवार को सिद्ध योग का भी अति शुभ संयोग बन रहा है.
पुष्य नक्षत्र का महत्व (Pushya Nakshatra Importance)
पौराणिक ग्रंथों में पुष्य नक्षत्र का अर्थ है पोषण करने वाला और ऊर्जा, शक्ति प्रदान करने वाला बताया गया है. पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह है और पुष्य नक्षत्र कर्क राशि के अंतर्गत आता है. 18 अक्टूबर 2022, मंगलवार को चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है.
तुला राशि में शुक्र गोचर (Shukra Gochar 2022)
पंचांग और ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज के दिन एक विशेष खगोलीय घटना घटित हो रही है. मंगलवार को लग्जरी लाइफ के कारक शुक्र अपने घर यानि तुला राशि में आ रहे हैं. शुक्र को तुला राशि का स्वामी माना गया है. जब कोई ग्रह अपने घर या अपनी ही राशि में गोचर करता है तो ये शुभ माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र में इन चीजों की कर सकते हैं खरीदारी
गुरु पुष्य नक्षत्र पर इन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. मान्यता है कि इन चीजों की खरीदारी शुभ रहती है-
- वाहन
- सोना
- भवन
- भूमि
- आभूषण
- इलेक्ट्रानिक्स आइटम
- लकड़ी
- लोहे का फर्नीचर
- कृषि से जुड़ी चीजें
निवेश के लिए भी उत्तम संयोग
पुष्य नक्षत्र को निवेश के लिए भी शुभ फलदायी माना गया है. इस नक्षत्र में पॉलिसी, इंश्योरेंस प्लान्स,म्यूचल फंड और शेयर बाजार आदि में भी किसी जानकार से सलाह लेकर धन का निवेश कर सकते हैं.
गुरु पुष्य नक्षत्र मुहूर्त (Pushya Nakshatra Muhurat 2022)
- ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: 04:43 से प्रात: 05:33 तक
- प्रातः सन्ध्या- प्रात:05:08 से प्रात: 06:23 तक
- अभिजीत मुहूर्त- प्रात: 11:43 से दोपहर 12:29 तक
- विजय मुहूर्त- दोपहर 02:00 से दोपहर 02:46 तक
- गोधूलि मुहूर्त- दोपहर 05:37 से शाम 06:01 तक
- सायाह्न सन्ध्या- शाम 05:49 से रात्रि 07:04 तक
- अमृत काल- रात्रि 12:53, 19 अक्टूबर 2022 से प्रात: 02:40 तक (19 अक्टूबर 2022)
- निशिता मुहूर्त-रात्रि 11:41 से रात्रि 12:32 (19 अक्टूबर 2022)
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढे़ं- Special Day: कल का दिन है बहुत विशेष, बन रहे हैं तीन अति शुभ संयोग, इन राशियों के हो सकते हैं वारे न्यारे