Pushya Nakshatra 2022: 18 अक्टूबर को मंगल पुष्य के साथ बन रहे हैं जबरदस्त योग, राशि अनुसार जानें किस राशि के लोग, क्या खरीदें
Pushya Nakshatra 2022, Shopping According Zodiac Sign: इस साल मंगलवार 18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र पर अष्टमी तिथि सुबह 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. वहीं मंगल पुष्य नक्षत्र पर पूरे दिन खरीदादारी का योग है.
Pushya Nakshatra 2022: इस साल मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को पुष्य नक्षत्र पर अष्टमी तिथि सुबह 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि मंगलवार को मंगल पुष्य के साथ सिद्ध योग, सुनफा योग, वाशी योग और मालव्य योग नाम के योग भी बनेंगे. इन शुभ योगों के प्रभाव से इस दिन की गई कोई भी खरीदारी शुभ फल देगी.
मंगल पुष्य योग में व्यापार के लिए नए खाता-बही, नए वाहन, जमीन-जायदाद के सौदे, सोना-चांदी, मशीनरी, इंटीरियर डेकोरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदना शुभ रहेगा. पुष्य में खरीदी गई जमीन सोना लाभ प्रदान करने वाले होते हैं. अन्य चीजों की खरीददारी भी शुभ ही रहती है.
पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार मंगल पुष्य नक्षत्र पर पूरे दिन खरीदादारी का योग है. इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन राहुकाल दोपहर 3 से 4:30 तक तक रहेगा. इस बीच किसी भी प्रकार की खरीदारी, शुभ, मांगलिक कार्य और यात्रा करना वर्जित है. 3 से पहले या 4:30 बजे के बाद खरीददारी या निवेश कर सकते हैं.
जानें किन राशियों को होगा लाभ और हानि
- मेष राशि के लोगों को जमीन, खेती से जुड़े उपकरण, मेडिसिन, वाहन, खनिज, सजावट का सामान कोयला में निवेश लाभदायक हो सकता है. इस राशि के लोगों को किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट संबंधी काम में निवेश करने से बचना चाहिए.
- वृषभ राशि के लोगों को अनाज, कपड़ा, चांदी, चीनी, चावल, परफ्यूम, दूध, खाद्य तेल, ऑटो पार्टस, कपड़े से संबंधित क्षेत्र में निवेश या खरीददारी से लाभ प्राप्त हो सकता है. कोयला, रत्न, स्टील, लकड़ी, आधुनिक यंत्र, औषधियों में निवेश जहां तक हो करने से बचें.
- मिथुन राशि के लोग सोना, कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, प्लास्टिक, तेल, सौन्दर्य सामग्री, तेल, सीमेंट, खनिज, पूजन सामग्री आदि का बिजनेस, खरीदारी या इनवेस्ट करने से लाभ हो सकता है. वहीं चांदी, कांसा, इलेक्ट्रॉनिक्स, इत्र से संबंधित निवेश से बचने का प्रयास करें.
- कर्क राशि के लोग चांदी, चावल, चीनी और कपड़ा उत्पाद करने वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. इन्हें जमीन, प्लॉट, मकान, दुकान, दूध से बने पदार्थ में निवेश करने से बचना चाहिए.
- सिंह राशि वाले लोगों को सोना, गेंहू, कपड़ा, औषधियां, सौंदर्य सामग्री, जमीन-जायदाद में निवेश करने से लाभ हो सकता है. इन्हें वाहन, प्लास्टिक, इलेक्ट्रानिक्स से संबंधित क्षेत्र में निवेश से बचना चाहिए.
- कन्या राशि के लोगों को एजुकेशन, सोना, केमिकल, लेदर से बने सामान, कृषि उपकरण में निवेश से सफलता मिल सकती है. वहीं चांदी, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट, पशु और पानी से जुड़े कामों में निवेश से बचें.
- तुला राशि के लोगों को लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाइयों, केमिकल, कपड़ा, तार, कोयला, तेल में निवेश करने से लाभ हो सकता है. वहीं मकान, खेती, वस्त्र में निवेश करने से बचें.
- वृश्चिक राशि के लोगों को जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट, रत्नों, खनिजों, कृषि और मेडिकल उपकरण में निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है. इस राशि वाले तेल, केमिकल और तरल पदार्थों में निवेश करने से बचें.
- धनु राशि वाले लोगों को सोना, चांदी, आभूषण, रत्न, अनाज, चीनी, चावल में निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है. वहीं खनिज, खदान, कोयला में निवेश करने से बचना चाहिए.
- मकर राशि के लोगों को लोहा, केबल, तेल सभी प्रकार के, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रानिक्स, यंत्र, खनिज, कृषि उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण आदि की खरीददारी या उसमें निवेश करने से लाभ हो सकता है. इन्हें सीमेंट, चांदी और पीतल में निवेश से बचना चाहिए.
- कुंभ राशि के लोगों को लोहा, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण आदि खरीदने या उसमें निवेश करने से लाभ हो सकता है. इन्हें शेयर मार्केट, केमिकल, लोहा, लेदर, तेल में निवेश करने से बचना चाहिए.
- मीन राशि के लोग सोना, चांदी, आभूषण, रत्न, अनाज, कपास, चीनी, चावल, औषधियों में निवेश करने या खरीदने से लाभ हो सकता है. इन्हें केमिकल, खनिज, खदान, कोयला में निवेश करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें
दिवाली इस दिन है, जानें मुहूर्त, रात्रि में लक्ष्मी पूजा में इन खास चीजों का रखें ध्यान