18 October 2022 Shubh Muhurat: हिंदू कैलेंडर के अनुसार 18 अक्टूबर को मंगलवार का दिन है. इस दिन एक नहीं कई ऐसे शुभ संयोग बन रहे हैं, कई वर्षों बाद कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि को मंगलवार के दिन पुष्य नक्षत्र और सिद्ध योग बनने जा रहा है. मंगलवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही विशेष होने जा रहा है.
पंचांग 18 अक्टूबर 2022 (Panchang 18 October 2022)
पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर को अष्टमी की तिथि रहेगी, जो दोपहर 12 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही इस दिन पूर्ण रात्रि तक पुष्य नक्षत्र रहेगा. शास्त्रों में पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का सम्राट बताया गया है. मंगलवार को दोपहर 4 बजकर 51 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा.
कर्क राशि में चंद्रमा का गोचर (Moon in Kark Rashi)
मंगलवार को चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को कर्क राशि का स्वामी माना गया है. चंद्रमा मन का कारक माना गया है. जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में होता है तो ये एक राजयोग की तरह फल प्रदान करता है. मंगलवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है.
तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit in Libra 2022)
18 अक्टूबर को इस महीने को सबसे महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन हो रहा है. इस दिन शुक्र ग्रह का तुला राशि में गोचर हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को तुला राशि का स्वामी माना गया है. शुक्र का संबंध सुख, समृद्धि से है. इसे भोग विलास का कारक भी माना गया है. ये लव, रोमांस का भी कारक है. शुक्र इस दिन अपने ही घर में आ रहे है. तुला राशि में शुक्र का आना शुभ फल प्रदान करने जा रहा है. तुला राशि वालों को धन लाभ भी हो सकता है. इस दिन तुला राशि में तीन ग्रहों की युति देखने को मिलेगी. यहां पर पाप ग्रह केतु, ग्रहों के राजा सूर्य और शुक्र एक साथ विराजमान रहने वाले हैं.
कन्या, मकर और मीन राशि में बनी है ग्रहों की शुभ स्थिति
पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर, मंगलवार को कन्या राशि का स्वामी बुध, मकर राशि के स्वामी शनि और मीन राशि के स्वामी अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसा संयोग कई वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध को कन्या राशि, शनि को मकर राशि और गुरू को मीन राशि का स्वामी माना गया है. इसलिए मंगलवार का दिन इन राशि वालों के लिए भी खास होने जा रहा है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.