October Panchak 2022: 6 अक्टूबर से शुरू होगा ‘पंचक’, इस दौरान न करें ये काम, होता है अशुभ
October Panchak 2022: हिंदू धर्म में पंचक की गणना अशुभ समय /तिथियों में किया जाता है. पंचाग के अनुसार 6 अक्टूबर 2022 से पंचक शुरू हो रही हैं. इस दौरान कुछ कार्य वर्जित होते हैं. आइए जानें.

October Panchak 2022, Panchak Start Date and Time: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने के पहले शुभ मुहूर्त और तिथि नक्षत्र पर विचार करने का विधान है. कोई भी शुभ कार्य शुभ मुहूर्त में किया जाता है. मान्यता है कि कोई भी कार्य जब शुभ मुहूर्त में किया जाता है तो वह सफल होता है. हिंदू धर्म में पंचक एक अशुभ मुहूर्त माना जाता है. पंचक 5 दिनों का होता है. यह हर महीने में पड़ता है. अक्टूबर माह का पंचक आने वाला है. पंचांग के मुताबिक यह 6 अक्टूबर से शुरू होगा.
कब है पंचक? (Panchak 2022)
वैदिक पंचांग के मुताबिक अक्टूबर माह का पंचक 06 अक्टूबर 2022, गुरुवार से आरंभ हो रहा हैं और 10 अक्टूबर 2022, सोमवार को समाप्त होगा. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर पंचक गुरुवार से शुरू हो तो वह शुभ माना जाता हैं.
अक्टूबर में पंचक की तारीखें (Panchak Start Date and Time)
- पंचक प्रारंभ : गुरुवार, 06 अक्टूबर 2022 पूर्वाह्न 08:28 बजे
- पंचक समाप्त: सोमवार, 10 अक्टूबर 2022, शाम 04:02 बजे
पंचक में ये 5 कार्य होते हैं वर्जित
- पंचक के दौरान चारपाई बनवाना या उसका बुनवाना या बुनना शुभ नहीं होता है.
- पंचक के दौरान घास, लकड़ी, आदि जलने वाली वस्तुओं को एकत्रित नहीं किया जाता है. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, दक्षिण दिशा यम और पितरों की मानी गई है.
- पंचक के दौरान भवन पर छत नहीं डलवानी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में क्लेश और धन की हानि हो सकती है.
- हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पंचक में शैय्या का निर्माण नहीं करना चाहिए अर्थात अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेना चाहिए. परंतु यदि शैय्या का निर्माण करना या अंतिम संस्कार में शामिल होना ही पड़े तो मृतक के शव के साथ पांच पुतले आटे या कुश के बनाकर रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से पंचक दोष समाप्त हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

