Great Conjunction: 21 दिसंबर को 400 साल बाद होगा बृहस्पति और शनि का ग्रेट कंजक्शन, जानें इसका प्रभाव
21 दिसंबर 2020 को सौर मंडल के दो ग्रह बृहस्पति और शनि एक दूसरे से मात्र 0.1 डिग्री की दूरी रहेंगे. इस साल के बाद यह खगोलीय घटना 2080 में देखने को मिलेगी.
Great Conjunction on 21 December. 21 दिसंबर 2020 को अंतरिक्ष में एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना ‘ग्रेट कंजक्शन’ घटने जा रही है. इस ग्रेट कंजक्शन की घटना में हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और छल्ले वाला शनि ग्रह एक दूसरे के बेहद करीब आ जाएंगे और वे इतना करीब आ जाएंगे कि इन दोनों ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रह जाएगी. अंतरिक्ष में घटने वाली यही खगोलीय घटना ग्रेट कंजक्शन कहलाती है. ग्रेट कंजक्शन की यह घटना साल के सबसे छोटे दिन यानी कि 21 दिसंबर 2020 को घटने जा रही है. आपको यहीं यह भी बता दें कि 21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात भी होती है.
हर 20 साल में करीब आते हैं बृहस्पति और शनि ग्रह. वैसे तो बृहस्पति और शनि ग्रह हर 20 साल में एक दूसरे के करीब आते हैं लेकिन करीब 400 साल बाद ऐसा हो रहा है कि जब इन दोनों ग्रहों के बीच की दूरी सिर्फ 0.1 डिग्री रहेगी. इसके पहले सन 1623 में ये दोनों ग्रह इतने करीब आए थे. इस साल 21 दिसंबर 2020 के बाद ये दोनों ग्रह 15 मार्च सन 2080 को इतने पास दिखाई देंगे.
ऐसे होती है ग्रेट कंजक्शन की घटना: हमारे सौर मंडल में कुल ग्रहों की संख्या 8 है. जिसमें सूर्य से दूरी के हिसाब से पांचवां ग्रह बृहस्पति और छठवां ग्रह शनि है. बृहस्पति ग्रह सूर्य की परिक्रमा 11.86 साल में जबकि शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29.5 साल में पूरी करता है. ये दोनों ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते समय करीब 19.6 साल में एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं. बृहस्पति और शनि ग्रह की इसी स्थिति को ही ‘ग्रेट कंजक्शन’ कहा जाता है.
गैलीलियो ने देखा था सबसे पहले यह घटना: महान वैज्ञानिक गैलीलियो ने सबसे पहले सन 1623 में यह घटना देखा था जब बृहस्पति और शनि ग्रह इतने पास आए थे.