दीपावली का त्यौहार इस बार 14 नवंबर को है. जिसकी तैयारियों में आप अभी से जुट गए होंगे. घर में सफाई का दौर चल रहा होगा. और फिर त्यौहारों की शुरुआत के साथ शुरु हो जाएगी घर की सजावट. जिसके लिए शॉपिंग भी आपने शुरु कर दी होगी. 


दीवाली के मौके पर हर कोई अपने घर को सबसे सुंदर सजाना चाहता है. वहीं क्यों ना इस बार वास्तु नियमों के मुताबिक घर की सजावट की जाए. ताकि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सके. दरअसल, हर बार हम घर को सजाते तो हैं लेकिन कई बार स्थितियां वास्तु के विपरीत होने से इसका शुभ व उचित फल प्राप्त नहीं हो पाता. इसीलिए इस बार वास्तु के नियमों का ध्यान रखते हुए दीपावली की सजावट करें.


वास्तु के अनुसार करें दीवाली की सजावट


घर से निकालें कबाड़


सबसे पहले तो दीवाली की सजावट से पहले घर से वो सभी फालतू सामान को निकाल दें जो आपके काम का नहीं है या खराब हो चुका है. खासतौर से खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज, घड़ी घर से निकाल दें. या ठीक करवाएं. 


छत पर ना हो गंदगी


सफाई सिर्फ घर के भीतर ही ज़रुरी नहीं होती बल्कि घर के हर कोने की सफाई ज़रुरी होती है. खासतौर से छत पर. अगर घर के अंदर को आप पूरी तरह से सजा लें और छत पर गंदगी हो तो मां लक्ष्मी की कृपा आप कभी भी प्राप्त नहीं कर सकते. इसीलिए अगर अब तक आपने अपनी छत की सफाई नहीं की है तो जल्द से जल्द ज़रुर कर लें. 


इस दिशा में लगाए गणपति व लक्ष्मी की तस्वीर



यूं तो घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए लेकिन अगर किसी भी कारणवश घर का मेन गेट इस दिशा में हो तो मुख्य द्वार पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगानी चाहिए. इससे वास्तु दोष खत्म हो जाता है.   


घर के दरवाज़ों पर बनाएं स्वास्तिक 


इस दीवाली घर की खिड़कियों व दरवाज़ों पर सरसों के तेल से स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए और शुभ - लाभ लिखना चाहिए. इसके अलावा अगर नया टीवी व फ्रिज घर में लाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे उत्तर या पूर्व दिशा की ओर लगाना चाहिए.