Paan Ke Totke: पान के ये टोटके बड़े कमाल के हैं कार्यों में दिलाते हैं सफलता, हनुमान जी भी होते हैं प्रसन्न
Paan Ke Patte Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्ते से जुड़े उपाय और टोटके बहुत कारगर माने जाते हैं. पान के पत्ते ना सिर्फ कार्यों में सफलता दिलाते हैं बल्कि इससे हनुमान जी की भी कृपा मिलती है.
Paan Ke Upay: किसी भी पूजा-पाठ में पान के पत्ते का इस्तेमाल करना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में पान के पत्ते को बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि देवताओं ने समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते से भगवान विष्णु की अराधना की थी. तब से ही पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. पान के पत्ते में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्ते से जुड़े उपाय और टोटके बहुत कारगर माने जाते हैं. पान के पत्ते ना सिर्फ कार्यों में सफलता दिलाते हैं बल्कि इनके इस्तेमाल से हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त होती है.
मनोकामना पूर्ति के लिए पान के उपाय
पान के उपाय से भगवान हनुमान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. इसके लिए हर मंगलवार या शनिवार के दिन स्नान करके मंदिर जाएं. भगवान बजरंगबली को अच्छे से बनाया गया पान का बीड़ा अर्पित करें. मान्यता है कि हनुमानजी को बीड़ा अर्पित करने से वो प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी परेशानियों का बीड़ा उठाते हैं.
नजर दोष दूर करता है पान
पान के पत्ते में सकारात्मक ऊर्जा पाई जाती है. यह नकारात्मक शक्तियों को खत्म करता है. अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गई है तो पान के पत्ते से नजर उतारी जा सकती है. इसके लिए नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाने से नजर दोष दूर होता है.
भगवान शिव को अर्पित करें पान
विशेष पान के अर्पण से भगवान शिव भी प्रसन्न हो जाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पान में गुलकंद, सुपारी का बुरादा, सौंफ और कत्था डालकर भोलेशंकर को अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भोलेनाथ की कृपा बरसती है. रविवार के दिन पान का पत्ता लेकर घर से बाहर निकलने से रुके हुए सभी कार्य धीरे-धीरे संपन्न होने लगते हैं.
व्यवसाय बढ़ाने के लिए पान के उपाय
शनिवार के दिन 5 पीपल के पत्ते और 8 पान के साबूत डंडीदार पत्ते लेकर उन्हें एक ही धागे में पिरो दें. अब इसे दुकान में पूर्व दिशा की ओर बांध दें. ऐसा लगातार कम से कम 5 शनिवार तक करना है. इसके बाद पुराने पत्तों को किसी नदी या कुएं में प्रवाहित कर दें. ये उपाय करने से व्यवसाय बढ़ता है.
ये भी पढ़ें
शनि की साढ़ेसाती जीवन है अस्त-व्यस्त तो कर लें ये उपाय, धन, दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.