Padmini Ekadashi 2023: साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं जिसमें से हर महीने 2 एकादशी पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष की एकादशी और दूसरी शुक्ल पक्ष की एकादशी. जुलाई माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी यानि कामिका एकादशी 12 जुलाई 2023 को पड़ी थी, वहीं जुलाई माह की दूसकी एकादशी यानि शुक्ल पक्ष की एकादशी 28 जुलाई को पड़ेगी.


पद्मिनी एकादशी शुभ मुहूर्त (Padmini Ekadashi Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 28 जुलाई को दोपहर 02 :51 मिनट पर शुरू होगी.
जो 29 जुलाई को दोपहर 01: 05 मिनट पर समाप्त होगी.
उदया तिथि के अनुसार 29 जुलाई को ही पद्मिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.



अधिक मास होने की वजह से इस बार पद्मिनी एकादशी का व्रत इस बार मलमास में रखा जाएगा. ये व्रत आप 29 जुलाई के दिन रख सकते हैं.


पद्मिनी एकादशी व्रत पारण  (Padmini Ekadashi Vrat Paran)
पद्मिनी एकादशी व्रत का पारण 30 जुलाई द्वादशी के दिन सुबह 5:41 मिनट से लेकर सुबह 8: 24 मिनट तक किया जा सकता है. 


पद्मिनी एकादशी पूजा-विधि (Padmini Ekadashi Pooja Vidhi)



  • पद्मिनी एकादशी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें.

  • सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल चढ़ाएं.

  • भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी मूर्ति स्थापित कर पूजा करें.

  • फूल, धूप, दीप, अक्षत, चंदन आदि भगवान को चढ़ाएं.

  • विष्णु चालीसा का पाठ करें और आरती जरुर करें

  • पूरा दिन उपवास रखें और अगले दिन यानि द्वादशी के व्रत का पारण करें.


एकादशी के दिन दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन पूजा पाठ करने के साथ-साथ दान जरुर करें. इसका आपको शुभ फल मिलेगा. इस दिन मंदिर जरुर जाएँ और श्री हरि विष्णु जी का आशीर्वाद जरुर लें.


ये भी पढ़ें: Budhwar Upay: सावन के पहले बुधवार इस विधि से करें पूजा, शिव और शिवपुत्र गणेश होंगे प्रसन्न





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.