Hastrekha Gyan : हाथ की रेखाएं भी बहुत कुछ कहती हैं. हाथ की रेखाओं में व्यक्ति की सफलता का राज छिपा होता है. अगर व्यक्ति के हाथ में गुरू का पर्वत अच्छा हो तो व्यक्ति को धन के मामले में कभी कमी नहीं होती है. ऐसे लोग कई तरह से धन कमाते हैं.
हथेली में गुरू पर्वत की स्थिति प्रथम अंगुली जिसे तर्जनी भी कहा जाता है. जहां से ये आरंभ होती है वह गुरू पर्वत का क्षेत्र माना जाता है. हथेली ये हिस्सा जब उठा होता है तो समझ लेना चाहिए कि गुरू पर्वत की स्थिति हाथ में अच्छी है. गुरू पर्वत जितना उठा हुआ होगा व्यक्ति उतना ही सफल होगा. जिन लोगों के हाथ में गुरू पर्वत उठा हुआ होता है ऐसे लोग अच्छे लेखक, अधिवक्ता, नेता, प्रशासनिक अधिकारी, कुलपति भी होते हैं.
गुरू पर्वत का ऊंचा उठा हुआ होना ये बताता है कि व्यक्ति प्रतिभाशाली है और हर क्षेत्र में कार्य करने की क्षमता रखता है. ऐसे लोगों में नेतृत्व करने की भी क्षमता होती है. ज्ञान के मामले में ऐसे लोग विद्वान होते हैं. गुरू पर्वत पर अगर कोई रेखा है तो ये भी अच्छे परिणाम देती है. ऐसे लोग जीवन में जिस क्षेत्र में भी हों वे सफल होते हैं.
हाथ में जब यह पर्वत अच्छी स्थिति में होता है तो व्यक्ति का समाज में सम्मान होता है. ऐसे व्यक्ति धर्म कर्म में भी रूचि रखने वाले होते हैं. ऐसे लोग जनप्रिय होते हैं. इनका व्यक्तित्व भी प्रभावशाली होता है. ऐसे लोगों की बातों को लोग सुनते हैं और उन पर अमल भी करते हैं. ऐसे व्यक्ति सही समय पर सही निर्णय लेते हैं.
Astro Tips: जॉब नहीं मिल रही है तो इन ग्रहों को ठीक कर लें, मिलेगी सफलता