हस्तरेखा: हाथ में अगर है ऐसी जीवन रेखा तो व्यक्ति जीता है लंबी उम्र
जीवन रेखा हाथ की प्रमुख रेखा है. व्यक्ति का भूत भविष्य और वर्तमान सब इसी रेखा में छिपा होता है. ये जितनी लंबी और दोष रहित होगी व्यक्ति की उम्र उतनी ही लंबी होगी.
![हस्तरेखा: हाथ में अगर है ऐसी जीवन रेखा तो व्यक्ति जीता है लंबी उम्र Palmistry Hastrekha in Hindi If lifeline is long in the hand then the person lives long हस्तरेखा: हाथ में अगर है ऐसी जीवन रेखा तो व्यक्ति जीता है लंबी उम्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/20182656/sunlight.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palmistry : जीवन रेखा हाथ की प्रमुख रेखाओं में से एक मानी जाती है. ये रेखा जितनी लंबी होगी, व्यक्ति की उम्र उतनी ही अधिक होगी. अगर इस रेखा पर किसी प्रकार का तिल न हो, रेखा पूरी स्पष्ट और कलाई तक पहुंचे तो ऐसे व्यक्ति का जीवन शानदार गुजरता है.
जीवन रेखा हथेली की सबसे बड़ी रेखा होती है. इसका आरंभ कलाई के पास मणिबंध रेखा से माना जाता है. जीवन रेखा हाथ की महत्वपूर्ण रेखा मानी जाती है. सुदंर और लंबी रेखा का मतलब होता है कि व्यक्ति अपनी पूरी आयु का आनंद लेगा. जीवन रेखा से ही पता लगाते हैं कि व्यक्ति का जीवन कैसे गुजरेगा. जब ये कहीं से टूटी हुई हो तो समझना चाहिए कि जीवन में कोई अप्रिय घटना, दुर्घटना या कोई बदलाव हो सकता है.
जीवन रेखा से निकलने वाली सहायक रेखाएं अगर ऊपर की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दें तो यह सफलता की तरफ इशारा करती हैं. अगर ये नीचे की तरफ जाएं तो ये नकारात्मक फल प्रदान करती हैं. ये रेखाएं बनती और मिटती रहती है.
जीवन रेखा से जब कोई रेखा निकल कर किसी पर्वत की तरफ बढ़ती है तो इसका मतलब होता है कि व्यक्ति में उस पर्वत के गुण प्रभावी हैं. अगर जीवन रेखा से निकल कर कोई रेखा गुरू पर्वत तक पहुंच जाएं तो यह अच्छे फल प्रदान करती है. व्यक्ति शिक्षा, रोजगार, व्यापार और सरकार से लाभ प्राप्त करता है. वहीं अगर कोई रेखा बुध पर्वत की तरफ जाए तो ये व्यापार के लिए अच्छे संकेत हैं.
जब जीवन रेखा से निकल कर कोई रेखा सूर्य पर्वत की तरफ जाने लगे तो ये व्यक्ति को लोकप्रियता प्रदान करती है. जीवन रेखा से जब कई रेखाएं ऊपर की तरफ या सीधी बढ़ती हैं तो ये व्यक्ति को लाभ प्रदान करती हैं. ये जीवन में आने वाले बदलाव का भी सूचक होती हैं.
यह भी पढ़ें -
Palmistry: बहुत कुछ कहती है हाथ की हथेली, ऐसे लोग पाते हैं जीवन में उच्च पद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)