नई दिल्ली: हाथ की हथेली भी बहुत कुछ बोलती है. हाथ की हथेलियों को देखकर भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. हस्तरेखा विज्ञान में हथेली की बनावट और उसके रंग के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. हर व्यक्ति की हाथ की लकीरें अलग होती हैं. इसी तरह से व्यक्ति के हाथ बनावट और हथेली भी अलग होती है.


छोटी हथेली


जिन लोगों के हाथ की हथेली छोटी होती है, ऐसे व्यक्ति दिन में भी सपने देखने वाले होते हैं. ऐसे लोग परिश्रम करने की बजाए प्लानिंग में अपना समय खराब करते हैं, जिस कारण ऐसे व्यक्तिओं को सफलता देर से मिलती है. ऐसी हथेली वालों में क्षमता की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन वे इसका सही उपयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोग तारीफ सुनने के आदी होते हैं कभी कभी तो ये स्वयं ही अपनी तारीफ करने लगते हैं. ऐसे व्यक्ति जीवन में कई बार गलत फैसलों के कारण नुकसान उठाते हैं.


बड़ी हथेली


बडी हथेली जिनकी होती है वे अधिक समझदार होते हैं और अपना काम जिम्मेदारी से करते हैं. ऐसे लोग अधिक व्यवहारिक होते हैं. ऐसे लोग वक्त आने पर अपना काम निकालना भी खूब जानते हैं. ऐसे लोग अच्छे व्यापारी, सेल्समैन,अधिकारी और वकील होते हैं. इनमें नेता बनने के भी गुण होते हैं. ऐसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं धन की कोई कमी नहीं रहती है. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी ऐसे लोग रूचि लेते हैं.


बहुत बड़ी हथेली

आम हथेलियों से जिन लोगों की हथेली अधिक बड़ी होती हैं ऐसे व्यक्ति अपने क्षेत्र के सबसे उच्च शिखर पर विराजमान होते हैं. ऐसे व्यक्ति जो भी काम हाथ में लेते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं. ऐसे लोग संकटों से घबराते नहीं है बल्कि उनका डटकर मुकाबला करते हैं. ऐसे लोगों को कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ता है. ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. ऐसे व्यक्ति सफल राजनेता, सेना के अधिकारी या उच्च प्रशासनिक अधिकारी होते हैं.


सामान्य हथेली

जिन लोगों की हथेली सामान्य होती है. ऐसे लोग बहुत होशियार होते हैं. जीवन में ऐसे व्यक्ति निराश नहीं होते हैं. हमेशा सक्रिय रहते हैं कुछ न कुछ करते रहने की लालसा इन्हें सफल बनाती है. ऐसे व्यक्ति कभी खाली नहीं बैठते हैं. ये बहुत लगनशील होते हैं. ऐसे लोगों की तार्किक सोच बहुत अच्छी होती है. चीजों को जल्दी समझने वाले होते हैं. ऐसे व्यक्ति सफल इंजीनियर, चिकित्सक और गणित विषय के जानकारी भी होते हैं.


यह भी पढ़ें -


हाथ की अंगुलियां खोलेंगी राज, अंगुलियों से लगाएं इंसान के व्यक्तित्व का पता