Hastrekha Gyan : हस्तरेखा से व्यक्ति के भविष्य पता लगाया जा सकता है. हाथ की रेखाएं व्यक्ति के जीवन के बारे में बताती हैं. हाथ की हथेली में पाई जाने वाली रेखाओं में व्यक्ति का भविष्य छिपा होता है तो कहना गलत नहीं होगा. व्यक्ति के हाथ में पाई जाने वाली मुख्य रेखाओं में से एक है मस्तिष्क रेखा. यह रेखा जीवन रेखा और हृदय रेखा के बीच में होती है.


मस्तिष्क रेखा का संबंध व्यक्ति के दिमाग यानि बुद्धि से होता है. हाथ में अगर ये रेखा स्पष्ट और दोष रहित है तो व्यक्ति दिमागी रूप से बेहद मजबूत होता है. बड़े से बड़े संकट आने पर ऐसे व्यक्ति अपने बुद्धिबल से उसे दूर करने में सफल होते हैं.


मस्तिष्क रेखा अगर कटी हुई है या फिर इस पर कोई काला तिल है तो ये शुभ नहीं माना जाता है. मस्तिष्क रेखा से कोई रेखा अगर गुरु पर्वत पर पहुंच जाए तो ये शुभ फल प्रदान करने वाली होती है. व्यक्ति में गुरु का प्रभाव बड़ जाता है. व्यक्ति जो भी करता है बहुत ही सोच समझकर करने वाला होता है. मस्तिष्क रेखा अगर अंत में दो भागों में विभाजित हो जाए तो ये भी शुभ फल प्रदान करती है. धन के मामले में ऐसे व्यक्तिओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.


मस्तिष्क रेखा पर अगर मछली का निशान बनता है तो ये अतिशुभ माना जाता है. मस्तिष्क रेखा अधिक छोटी नहीं होनी चाहिए. अगर ये घुमावदार है तो इसका अर्थ ये होता है कि व्यक्ति का दिमाग स्थिर नहीं रहता है. उसका मन चंचल रहता है. ऐसे व्यक्ति अपना नुकसान भी कर लेते हैं. मस्तिष्क रेखा से निकलकर जब कोई रेखा शनि पर्वत पर पहुंच जाए तो ये शुभ फल देती है. ऐसे व्यक्ति स्पष्टवादी होते हैं और गलत कामों को नहीं करते हैं. मस्तिष्क रेखा अगर हृदय रेखा से जुड़ी हो तो व्यक्ति दिमाग से अधिक दिल की बात मानता है.


हस्तरेखा: हाथ में अगर ये खास बात है तो व्यक्ति होता है धनवान, मिलती है सफलता


Astro Tips:जब चंद्रमा हो जाए अशुभ तो जीवन में आती हैं ये परेशानियां