Mole On Palm: हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है. यह तिल काले, भूरे और लाल रंग भी हो सकता है. हर तिल का अपना एक अलग महत्व होता है. फिर चाहे वो हाथ की हथेली का तिल ही क्यों ना हो. सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की हथेली पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कहा जाता है कि हथेली पर कुछ तिल शुभ होते हैं और कुछ अशुभ होते हैं. आइए जानते हैं कि हाथ की हथेली का तिल आपके बारे में क्या कहता है.


हथेली और अंगूठे के बीच में तिल
यदि किसी व्यक्ति के हथेली और अंगूठे के बीच में तिल होता है, तो ऐसा व्यक्ति कलात्मक प्रवृत्ति का होता है. ऐसे व्यक्तियों का रुझान कला की ओर अधिक होता है.


बाईं हथेली पर तिल
अगर तिल बाईं हथेली के ऊपरी भाग में होता है, तो ऐसे में  व्यक्ति के हाथ में पैसा नहीं रुकता. ऐसा व्यक्ति धन संचय नहीं कर पाता.


दाहिनी हथेली पर तिल
व्यक्ति के अगर तिल दाहिनी हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो व्यक्ति धनवान होता है. उसके पास धन की कभी कमी नहीं होती.


शनि पर्वत पर तिल
जिस व्यक्ति के शनि पर्वत पर तिल होता है उन्हें नए दोस्त बनाना काफी पसंद होता है. वो काफी मेहनती होते हैं. इन व्यक्ति को मिले-जुले फल प्राप्त होते हैं.


चंद्र पर्वत पर तिल
यदि व्यक्ति के हाथ के चंद्र पर्वत पर तिल होता है उनका  मन बहुत चंचल होता है. ऐसे लोगों की शादी में भी कई अड़चनें आती हैं. जिसके कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.


बृहस्पति पर्वत पर तिल  
जिन लोगों के बृहस्पति पर्वत पर तिल होता है उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है. सामुद्रिक शास्त्र कर अनुसार बृहस्पति पर्वत पर तिल होना अशुभ होता है.


ये भी पढ़ें:-


Feng Shui Tips: भूलकर भी घर में ना रखें इन 3 शो पीस को, झेलना पड़ जाएगा नुकसान 


Samudrik Shastra: जानें,पैरों की उंगलियों और बनावट से व्यक्ति का भविष्य 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.