हस्तरेखा: हथेली की बनावट में भी छिपा होता है जीवन की सफलता का राज, ऐसे जानें
Palmistry in Hindi : हाथ की रेखाओं की तरह हाथ की हथेली भी जीवन के कई राज खोलती है. हथेली को देखकर भी व्यक्ति की सफलता और असफलता का पता लगाया जा सकता है. कैसे? आइए जानते हैं.
Hast Rekha Gyan In Hindi: मनुष्य जीवन में सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. लेकिन परिश्रम के साथ जब किस्मत का साथ मिल जाता है तो व्यक्ति की सफलता की रफ्तार तेज हो जाती है. व्यक्ति की सफलता और असफलता हाथ की हथेली से भी पता लगाई जा सकती है. हाथ की रेखाओं की तरह ही हाथ की हथेली की बनावट भी व्यक्ति के परिश्रम और संघर्षों की कहानी बयां करती है. हस्तरेखा विज्ञान में हथेली की बनावट और रंग को विशेष महत्व दिया गया है.
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की हाथ की लकीरें अलग-अलग होती हैं. इसी प्रकार हाथ बनावट और हथेली भी अलग होती है. हथेली और उसकी बनावट को देखकर सामने वाले व्यक्ति के बारे में बहुत जाना और समझा जा सकता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेली की बनावट कई प्रकार की होती है.
छोटी हथेली जिन लोगों के हाथ हथेली छोटी होती है, ऐसे व्यक्ति ख्यालों में अधिक खोए रहते हैं ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग दिन में भी सपने देखते हैं. ऐसे लोग परिश्रम करने की बजाए योजना बनाने में अपना समय खर्च करते हैं. इसीलिए ऐसे व्यक्तिओं की सफलता देर से मिलती है. इस तरह की हथेली जिनकी होती है उनमें क्षमता की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन वे इसका सही उपयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोग आत्ममुग्ध होते हैं यानि ऐेसे लोगों को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है. कभी कभी ये स्वयं ही अपनी तारीफ करने लगते हैं. ऐसा व्यक्ति जीवन में गलत निर्णयों के चलते हानि उठाता है.
बड़ी हथेली बडी हथेली वाले व्यक्ति समझदार और गंभीर होते हैं. ऐसे लोग अपना काम जिम्मेदारी से करते हैं. ऐसे लोग व्यवहारिक भी होते हैं और दूरदर्शी भी होते हैं जिस कारण ये कई बार ये आने वाले खतरे को पहले ही भांव लेते हैं. ऐसे लोगों के कार्य अटकते नहीं है. ये अच्छे व्यापारी, सेल्समैन,अधिकारी और अधिवक्ता होते हैं. इनमें राजनेता बनने के भी गुण होते हैं. ऐसे लोग जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी ऐसे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
अधिक बड़ी हथेली आम हथेलियों से जिन लोगों की हथेली अधिक बड़ी होती है वे लोग विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग कोई बड़ा कार्य करते हैं. ऐसा भी कह सकते हैं कि ऐसे व्यक्ति जो भी काम हाथ में लेते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं. ऐसे लोग संकटों से घबराते नहीं है बल्कि उनका डटकर मुकाबला करते हैं.
सामान्य हथेली हथेली सामान्य जिनकी होती है वे बहुत सर्तक और हर कार्य को गंभीरता से करने वाले होते हैं. ऐसे व्यक्तियों को निराशा बहुत देर तक परेशान कर पाती है. ये लोग कुछ समय बाद फिर प्रयास प्रारंभ कर देते हैं. कुछ न कुछ करते रहने की लालसा इन्हे सफल बनाती है. ऐसे व्यक्ति कभी खाली नहीं बैठते हैं. ये बहुत लग्नशील होते हैं.
Vastu Tips : घर की दीवारों पर भूलकर भी न लगाएं ऐसी तस्वीरें, हो सकता है बड़ा नुकसान
Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी का पर्व कब है? जानें तिथि और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त